डीएवी प्रेमनगर में मार्कशीट वितरण के बाद भव्य वैदिक हवन के साथ किया गया नए सत्र का शुरुवात..


डीएवी प्रेमनगर में मार्कशीट वितरण के बाद भव्य वैदिक हवन के साथ किया गया नए सत्र का शुरुवात..

0

नरेंद्र मिश्रा 

बलरामपुर ब्यूरो, आंचलिक न्यूज। डीएवी स्कूल प्रेमनगर में 30 मार्च 2024 को मार्कशीट वितरण किया गया तथा सभी टॉपर्स को सम्मानित किया गया। स्कूल टॉपर्स आशी कुशवाहा 99.2% तथा श्रेय गुप्ता का रिजल्ट 95% रहा। डीएवी प्राचार्य ने सभी बच्चों को बधाई दी। साथ ही लेख है कि आज दिनांक 01 अप्रैल 2024 से स्कूल के नए सत्र की शुरुवात सभी बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल में प्रवेश किया गया तथा भव्य वैदिक हवन का आयोजन किया गया। जिसमे सभी शिक्षक तथा सभी छात्रगण उपस्थित रहे।नए सत्र की शुरुवात नए उमंग के साथ किया गया डीएवी स्कूल प्रेमनगर के प्राचार्य अमित कुमार चौबे ने बच्चो के साथ हवन किया तथा हवन के महत्वों को बताया , साथ ही यह भी बताया की नए सत्र में और भी मेहनत से पढ़ाई करनी है सभी बच्चों को अव्वल नंबर से पास होना है। 

ये सभी कार्य को सफल बनाने में बाबू नवीन मेहता , बीरबल कुशवाहा, कंचन तिवारी, कौशिक परमार, प्रीति कुमारी,हेमंत कुमार,शुभम गुप्ता , संजीव कुमार, सुप्रिया शर्मा, शालिनी पांडे, मंजु कुशवाहा,चंचला सिंह तथा ज्योति गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।

नरेंद्र मिश्रा प्रमुख सलाहकार आंचलिक न्यूज।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)