बलरामपुर, ब्यूरो
नरेंद्र मिश्रा की रिपोर्ट, आंचलिक न्यूज पर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में प्रथम आगमन हुआ जहां पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में हुए लोकसभा चुनाव में 4 लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया है। भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अच्छा माहौल है और सभी 11 सीटों भारतीय जनता पार्टी जीत रही है। मुख्यमंत्री ने सरगुजा के लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज को भारी बहुमत से जीतने की अपील की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा बचा नहीं है देश की और छत्तीसगढ़ जनता का विश्वास खो चुके हैं और ईवीएम पर हार का ठिकरा फोड़ते हैं। वही जीत जाते हैं तो उनके लिए ईवीएम अच्छा हो जाता है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग ऐसे हैं जो सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं। आज हम लोग मजबूती के साथ नक्सलवाद के साथ लड़ाई कर रहे हैं। नक्सली अपना मारे जाने वाले लोगों का लिस्ट जारी कर रहे हैं और कांग्रेस उनको शहीद कहती है इससे बड़ी शर्म की बात और नहीं हो सकती।
विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस चिलचिलाती धूप में आप सभी लोग अपना बहुमूल्य समय दिए हैं उसके लिए मैं आभारी हूँ। आप सब 7 मई को अपने- अपने मतदान केंद्र जाकर अपने मतों का प्रयोग करें। और कहा कि अबकी बार 400 के पार फिर से तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है।
इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता के साथ-साथ भारी संख्या में लोग शामिल हुए।
वीडियो..