सूरजपुर, ब्यूरो आंचलिक न्यूज। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अब 05 मई को सूरजपुर आयेंगे तथा विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा जिला मिडिया प्रभारी शशि तिवारी ने बताया कि पूर्व में 04 मई को प्रस्तावित जेपी नड्डा का कार्यक्रम संशोधित हुआ है अब वो 05 मई दिन रविवार को सूरजपुर के स्टेडियम ग्राउण्ड में विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि भाजपा लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणी महाराज के समर्थन में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी की सभा को लेकर भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में ज़बरदस्त उत्साह है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित मंत्री व विधायकगण एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेतागण भी शामिल होंगे ।भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने आमसभा मे भाजपा पदाधिकारियों व आमजनों को शामिल होने का आग्रह किया है।उन्होंने कहा कि सबसे बड़े राजनीतिक दल के मुखिया हम सबके बीच पहली बार आ रहे हैं ।इसे लेकर सूरजपुर जिला उनके ऐतिहासिक स्वागत के लिए तैयार है।