प्रतापपुर में भव्य संगीतमय श्री राम कथा एवं द्वाद्वश ज्योतिर्लिंग रूद्राभिषेक 4 से..


प्रतापपुर में भव्य संगीतमय श्री राम कथा एवं द्वाद्वश ज्योतिर्लिंग रूद्राभिषेक 4 से..

0

अविनाश कुशवाहा 

प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। प्रतापपुर स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में भव्य संगीतमय श्रीराम कथा एवं श्री अष्टोत्तर शत नित्य द्वादश ज्योतिर्लिंग रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार 4 जून से होगा, पहले दिन कलश स्थापना के साथ वेदी पूजन की जायेगी तत्पश्चात अयोध्या से पधारे श्री शैलेन्द्र जी महाराज के श्रीमुख से कथा प्रारंभ किया जायेगा। इसके अगले चरण में 12 जून बुधवार को कथा विश्राम व्यास विदाई एवं श्रीराम राज्याभिषेक के उपलक्ष्य में फूलों की होली एवं रंगोत्सव मनाया जायेगा। 13 जून को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। आयोजक समिति द्वारा नगर सहित पूरे क्षेत्र वासियों से आग्रह किया गया है कि प्रतिदिन प्रातः 7:00 बजे उपस्थित होकर जीवन के समस्त कष्ट एवं दुखों के निवारण तथा अपने पूर्वजों को प्रसन्न करने के लिए एवं समस्त नगर के कल्याण हेतु यजमान बनकर नित्य द्वादश ज्योर्तिलिंग, रूद्राभिषेक अवश्य करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)