दशरथ अग्रहरि
चांदनी-बिहारपुर, आंचलिक न्यूज। सूरजपुर जिलान्तर्गत गुरुघासीदास नेशनल पार्क में पहाड़ी पर बसे ग्राम पंचायत लुल्ह का मतदान केन्द्र सरगुजा लोकसभा क्षेत्र का पहला मतदान केन्द्र है। जिला मुख्यालय से लुल्ह की दूरी 122 किमी है। मतदान दल पहाड़ी की ऊंची चढ़ाई चढ़कर मतदान केन्द्र तक पहुंचेगा। मतदान दल को कंधे पर ईवीएम मशीन एवं अन्य सामग्री लेकर पहाड़ की चढ़ाई तय करनी पड़ेगी। इस मतदान केन्द्र में ग्राम भूण्डा के मतदाता 12 किमी, ग्राम तेलाई पाट के मतदाता 7 किमी एवं दुधवनिया के ग्रामीण 2 किमी, कछवारी 4 जूडवनीया 7लंम्बा जंगल-पहाड़ का रास्ता तय कर पैदल मतदान करने पहुंचेंगे। इसी तरह दूरस्थ चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र अंतर्गत कोरिया सीमा स्थित पहुंच विहीन मतदान केन्द्र रसौकी का कठिन सफर मतदान दल को तय करना करना होगा। आवागमन के लिए सड़क नहीं होने के कारण मतदान दल को कहीं पैदल तो कहीं गाड़ी को धक्का देकर सफर पूरा करना पड़ेगा। मार्ग में तीन नदियों को भी मतदान दल को पैदल पार करना पड़ेगा। इस मतदान केन्द्र में ग्राम जूडवनीया के 7उमझर मे, कछवारी व रामगढ़ के मतदाता 4 किमी का पैदल सफर कर मतदान करने पहुंचेगे।