चंद्रिका कुशवाहा
रायपुर/सूरजपुर,आंचलिक न्यूज। दवा विक्रेता संघ सूरजपुर जिला से राज्य के लिए छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का मेंबर द्वारका मेमोरियल हॉस्पिटल एवं जीवन ज्योति मेडिकल के संचालक अरविंद जायसवाल को चुना गया है। जिले से किसी को राज्य में नेतृत्व करने का अवसर मिला है जो जिले के लिए गर्व की बात है। निश्चित ही अपने जिला में औषधि के क्षेत्र में समय पर सही दवाई उपलब्ध हो सके एवं सही समय पर मरीज का सफल इलाज एवं अच्छा औषधि मिल सके। इस विषय में पहल किए हैं।
ज्ञात हो कि किसी जिले से छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बनना बड़ी बात होती हैं और वहां के जनताओं को अपेक्षा रहती है कि हमारे जिले के मेम्बर बनने से जिले में दवाई की कमी नहीं होगी। अरविंद जायसवाल के छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के मेम्बर बनने से जिले में दवाई व औषधि की आपूर्ति में कमी नहीं होगी व जिले में बेहतर व्यवस्था होने की अपेक्षा कर रहे हैं। किसी भी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था वहां की मेडिकल दवाई व्यवस्था पर निर्भर करता है। जिले से मेम्बर बनने पर जिलेवासियों में खुशी की लहर है।