लापरवाही: विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के गेट में सूखा आम का पेड़ दे रहा हादसे का न्योता, पेड़ के नीचे दो शासकीय विद्यालय, प्रशासन की उदासीनता से छोटे बच्चों पर मंडरा रहा खतरा..


लापरवाही: विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के गेट में सूखा आम का पेड़ दे रहा हादसे का न्योता, पेड़ के नीचे दो शासकीय विद्यालय, प्रशासन की उदासीनता से छोटे बच्चों पर मंडरा रहा खतरा..

0
अविनाश कुशवाहा 
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट पर लंबे समय से सूखे हुए विशालकाय आम का पेड़ किसी भी समय हादसों को न्योता दे रहा। सबसे बड़ी बात यह है कि विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंदर ही इस सूखे हुए पेड़ के ठीक नीचे छोटे बच्चों का दो शासकीय स्कूल भी संचालित हो रहा है सूखे हुए पेड़ के ठीक नीचे मध्यान्ह भोजन भी बच्चों को परोसा जाता है
तथा लंबे समय से सूखे हुए पेड़ पर अब तक शासन प्रशासन की किसी प्रकार की नजर नहीं पड़ी जो किसी बड़े हादसों को न्यौता दे सकती है तथा गर्मी के दिनों में तेज रफ्तार से चलने वाले आंधी तूफान के कारण कई बार तो पेड़ के टहनी टूटकर ठीक पेड़ के नीचे बिजली के खंभे में जा गिरी है जिससे तीन फेस के करंट में आपस में टकराने के कारण कई बार तेज ध्वनि के साथ आज की लपटे भी निकलते देखी गई मगर इस ओर अब तक किसी का ध्यान नहीं दे पाना समझ से परे है। 
                       बता दें कि किसी भी बड़े पेड़ के नीचे शासकीय बिल्डिंग नहीं होना चाहिए लेकिन प्रतापपुर में ऐसा है कि दो शासकीय विद्यालय विशालकाय सूखे आम पेड़ के नीचे है जिस ओर प्रशासन की नजर नहीं पड़ी। लगता है अधिकारी किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं। प्रतापपुर बस स्टैण्ड के लोगों ने इसकी जानकारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी सहित कई लोगों को भी बताया है मगर इस विशाल का पेड़ को अब तक लोगों ने नजरअंदाज करते हुए कोई ठोस पहल नहीं किया जबकि यह जगह हमेशा भीड़ भाड़ वाला रहता है इसके बावजूद भी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे अधिकारी व परिसर में खेल रहे स्कूली बच्चे के जीवन के साथ में किसी बड़े हादसे  का इंतजार कर रहे हैं। जो देख कर भी नजरअंदाज करते हुए इस छोटे से कार्य को पूरा नहीं कर पा रहे।
 सबसे बड़ी बात स्कूली बच्चों सहित नगर पंचायत के बनाए गए पानी टंकी व विकासखंड शिक्षा अधिकारी के मुख्य गेट पर विशाल काय सूखे हुए वृक्ष गिरने के कारण जहां जान माल की हानि हो सकती है वही पानी टंकी के आमने-सामने होने के कारण ऊपर भी यह वृक्ष गिरने के कारण पानी टंकी भी ध्वस्त हो सकती है। जो चिंता का विषय बना हुआ है। फिलहाल में ही चुनाव आयोग द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर को पोलिंग बूथ बनाया गया था जहां पर हजारों लोगों ने मतदान किया वहीं मुख्य गेट पर सूखे हुए पेड़ को हादसे का कारण बताया जो हर देखने वाला व्यक्ति इसी बात का चर्चा करता रहा की कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

                  इस विषय में विकासखंड शिक्षा अधिकारी एम एस ध्रुव ने कहा कि बिल्कुल बात सही है। जल्द ही सूखे हुए पेड़ को काटकर व्यवस्थित करना होगा जिससे किसी प्रकार का हादसा ना हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)