प्रियंशु यादव
ओड़गी, आंचलिक न्यूज। एक कहावत है "लालच बुरी बलाय" जो क्षेत्र में सार्थक होता हुआ नज़र आया है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग अक्सर आम के मौसम में थोड़ी सी हवा चलने पर आम बीनने के चक्कर में पेड़ों के नीचे चले जाते हैं और यह नहीं पता होता है कि कभी भी हवा का रफ्तार बढ़ सकता है और बड़ी घटना हो सकती है.ऐसी ही एक घटना ओड़गी विकास खंड में हुई है .जहां महिला तेज आंधी तूफान में आम बीनने के चक्कर में अपनी जान धो बैठीं. प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत गांव पकनी के बाजार पारा मुहल्ले में रहने वाली महिला गाँगी पैकरा उम्र लगभग 50 वर्ष आम बीनने गई हुई थी तभी एकाएक तेज़ आंधी तूफान से आम पेड़ की डाली उसके ऊपर गिर गया और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. जिसकी सूचना चेंद्रा पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्यवाही कर रही है.
तेज़ आंधी तूफान से मवेशी की चलीं गईं जान
इसी प्रकार जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत गांव करौटी बी में तेज़ आंधी तूफान से एक बैल की भी मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी अनुसार गांव करौटी बी के शिवलोचन प्रजापति का बैला शुक्रवार को तेज आंधी तूफान से उड़ रहें सीट की चपेट में आ गया और बैला की मौके पर ही मौत हो गई.
क्षेत्र के कई गांवों में भारी नुक़सान
ओड़गी विकास खंड क्षेत्र के कई गांवों में शुक्रवार को आए तेज़ आंधी तूफान से भारी नुक़सान हुआ है. क्षेत्र के कई गांवों के लोगों का छप्पर व सीट उड़ गया है. वहीं विशालकाय पेड़ भी धराशाई हो गए हैं।