ब्यूरो कार्यालय
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। कलेक्टर सूरजपुर रोहित व्यास के निर्देश पर प्रतापपुर अनुविभागीय डण्डाधिकारी ललिता भगत ने भारी वाहनों से नगरवासियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए नगर पंचायत प्रतापपुर अन्तर्गत एकमात्र मुख्य मार्ग होने से दिन में भारी वाहनों के अत्यधिक आवागमन से स्कूली बच्चों और बाजार क्षेत्र में आने वाले जन सामान्य गण के साथ दुर्घटना की अत्यधिक आशंका बनी रहती है। उक्त परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रतापपुर नगर पंचायत क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक प्रवेश निषेध किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
नगर पंचायत के सुरक्षा को लेकर चारों ओर पुलिस बल तैनात करते हुए भारी वाहनों को कड़ाई से रोका जाएगा। क्षेत्रीय विधायक एवं एसडीएम के इस पहल को आम नागरिकों ने खूब सराहा है।