लव- कुश जयंती समारोह धूमधाम से मनाने मंगल भवन में बैठक संपन्न, जयंती को सफल बनाने गांव-मोहल्लों में जाकर प्रचार प्रसार करने व जागरूकता फैलाने पर हुई विस्तृत चर्चा..


लव- कुश जयंती समारोह धूमधाम से मनाने मंगल भवन में बैठक संपन्न, जयंती को सफल बनाने गांव-मोहल्लों में जाकर प्रचार प्रसार करने व जागरूकता फैलाने पर हुई विस्तृत चर्चा..

0

 

ब्यूरो सूरजपुर 
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। कुशवाह युवा एकता सेवा कल्याण मंच के तत्वाधान में शनिवार को सूरजपुर के गोपालपुर मंगल भवन में बैठक आयोजित की गई। जिसमें आगामी 25 अगस्त2024 दिन रविवार को सुरजपुर जिला मुख्यालय में लव- कुश जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। 

जयंती समारोह को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। एवं अंतरिम समिति का गठन किया गया। 
 जिले के सभी नवनियुक्त अध्यक्ष और मंत्री के साथ पूरी टीम को लव-कुश जयंती को सफल बनाने के लिए गांव-मोहल्लों में जाकर प्रचार प्रसार करने और जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया। कहा गया कि समारोह में मैट्रिक, स्नातकोत्तर और सरकारी सेवा में नवनियुक्त, चयनित पंचायत प्रतिनिधियों को भी संघ की ओर से सम्मानित किया जाएगा।
 बैठक में सम्भागीय अध्यक्ष तोषित कुशवाहा, सम्भागीय सचिव सुग्रीव कुशवाहा, सम्भागीय मार्गदर्शक धीरेंद्र कुशवाहा, कोइरी कुशवाहा समाज के जिला अध्यक्ष सनलित कुशवाहा, युवा एकता कल्याण सेवा मंच के जिला अध्यक्ष संदीप कुशवाहा, जिला सचिव प्रकाश कुशवाहा सहित अन्य उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)