ब्यूरो सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। कलेक्टर सूरजपुर रोहित व्यास के दिशा निर्देश पर प्रतापपुर एसडीएम ललिता भगत ने पिछले महीने आदेश पारित करते हुए कड़े निर्देशों के साथ कहा था कि प्रतापपुर नगर में सुबह के 8:00 से लेकर रात के 8:00 बजे तक भारी वाहन ट्रकों का आना-जाना नगर में प्रतिबंधित रहेगा। जिसके कारण सड़क यातायात सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय विधायक एवं कलेक्टर के दिशा निर्देश पर आम जनता के मांग पर प्रतिबंधित किया गया था। करीब एक महीना पूर्व निकले आदेश के बाद सड़कों पर भारी वाहनों का आना-जाना लगा हुआ है। जिस पर अब तक लगाम नहीं लग पाया तथा धड़ल्ले से भारी वाहन क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं। एसडीएम ने कड़े निर्देश में कहा था कि भारी वाहनों पर आदेश पारित होने के बाद तत्काल रोक लगाने हेतु पुलिस विभाग को आदेशित किया था इसके बावजूद भारी वाहन नगर में बेधड़क प्रवेश कर रहे हैं जो कि शासन प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सूरजपुर कलेक्टर एवं एसडीएम के आदेश का किस तरह से उल्लंघन किया जा रहा है यहां देखा जा सकता है। इस संबंध में सोशल मीडिया सहित आम जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही आम लोगों ने भारी वाहनों के प्रवेश पर कड़ी कार्यवाही करते हुए रोक लगाने की बात कही है। भारी वाहन चालक बेहिचक बिना किसी डर के वाहनों के प्रवेश कर रहे हैं जिस पर किसी प्रकार का रोक-टोक नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं। वही कलेक्टर और एसडीएम के आदेश की किस तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही है यह नगर में चल रही भारी वाहन जीता जागता सबूत है।
इनका कहना है..
इस विषय में एसडीएम ललिता भगत ने कहा कि तत्काल अधिकारियों को अवगत कराते हुए भारी वाहनों पर कार्यवाही की जाएगी तथा चौक चौराहे पर जांच टीम लगाई जाएगी। निर्देश पालन नहीं पालन करने वाले वाहनों पर चलानी कार्रवाई भी की जाएगी।