भाजपा का प्रेस कांफ्रेंस: स्थानीय विधायक की छवि खराब करने किया जा रहा राजनीतिक षड्यंत्र: अक्षय तिवारी.. विधायक शकुंतला सिंह के वर्तमान कार्यकाल में क्षेत्र का हो रहा तेजी से विकास: प्रवीण दुबे


भाजपा का प्रेस कांफ्रेंस: स्थानीय विधायक की छवि खराब करने किया जा रहा राजनीतिक षड्यंत्र: अक्षय तिवारी.. विधायक शकुंतला सिंह के वर्तमान कार्यकाल में क्षेत्र का हो रहा तेजी से विकास: प्रवीण दुबे

0

 

ब्यूरो सूरजपुर, आंचलिक न्यूज।प्रतापपुर विधानसभा की विधायक शकुंतला सिंह की छवि धूमिल करने विपक्ष षड्यंत्र कर राजनीति कर रही है जिसको लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी, मंडल महामंत्री अवधेश पांडे, मंडल मंत्री प्रवीण दुबे, भाजपा नेता मुकेश तायल, अरविंद जायसवाल का संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस रेस्ट हाउस प्रतापपुर में रखा गया था।
जिसमें पिछली सरकार में कई महीनों तक न जमीन तय हुई और नहीं प्रतापपुर में कृषि महाविद्यालय की कक्षाओं के संचालन की कोशिश की गई और इनका संचालन अंबिकपुर में हो रहा है। हमारी सरकार आते ही हमारी विधायक की पहली प्राथमिकता थी कि प्रतापपुर में जमीन की तलाश तेज हो और अस्थाई तौर पर किसी भवन में संचालन शुरू हो। कोडाकुपारा और शांतिनगर में छात्रावास भवनों में जल्दी ही कृषि महाविद्यालय की कक्षा शुरू हो जाएगी, प्रक्रिया अंतिम चरणों में है।
      भूमि आबंटन की बात है तो प्रतापपुर में कई जगहों पर पर्याप्त जमीन देखी गई है,इनमें धोंधा, सेमराकला, खड़गवांकला, करसी है।अभी तक कोई जगह फायनल नहीं हो सकी है क्योंकि कहीं न कहीं कोई अड़चन है,बिना किसी विवाद के जो जमीन प्रशासन उपलब्ध कराएगा महाविद्यालय वहीं बनाने का है।बात dhondhaa से दूसरी जगह ले जाने के आरोपों की है तो मुख्य बात है कि कभी धोन्धा फाइनल नहीं हुआ था,पिछली सरकार में इस जमीन के बारे में कहा गया था कि यह उपयुक्त नहीं है जबकि विधायक ने कलेक्टर सूरजपुर से बात कर इस जमीन को देखने कहा था। विधायक प्रतापपुर के बोलने के बाद प्रशासन के लोग निरक्षण करने गए थे।
     विधायक को बदनाम और परेशान करने के लिए राजनीतिक षण्यंत्र के तहत सारे आरोप लगाए जा रहे हैं,कुछ लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि उन्होंने ग्राम धोंधा से कॉलेज दूसरी जगह शिफ्ट करा दिया गया है,जब वहां जमीन का आबंटन और स्वीकृति हुई ही नहीं है तो दुसरी जगह शिफ्ट करने की बात कहां से आती है।
विधायक चुनकर जब से शकुंतला पोर्ते आई हैं तब से प्रतापपुर के विकास के लिए काम हो रहे हैं, चंदोरा सड़क का टेंडर और काम उन्होंने शुरू कराया,सात करोड़ से ज्यादा की लागत से न्यायालय भवन की स्वीकृति दिलाई जबकि यह मांग बीस साल से हो रही थी,ऑडिटोरियम को स्वीकृति मिलने के बाद इसका टेंडर नहीं लग रहा था,उन्होंने पीडब्ल्यूडी के उच्च अधिकारियों से बात करके टेंडर जारी कराया है | इस तरह के कई जनहित के काम उनके द्वारा निरंतर कराया जा रहा है।
उपस्थित रहे व्यापार प्रकोष्ठ के मंडल संयोजक मुकेश तायल, जिला संयोजक नगर निकाय प्रकोष्ठ अरविंद जायसवाल, शाहिद भाजपा नेता उपस्थित थे। 
भाजपा मंडल अध्यक्ष अक्षय तिवारी ने बताया कि राजनीतिक षड्यंत्र के वजह से कुछ लोगों द्वारा ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं को भड़काकर लोगों को उद्वेलित किया जा रहा है। जिसके वजह से बीते दिन सूरजपुर कलेक्टर के समक्ष ग्रामीणों द्वारा कृषि महाविद्यालय संसय बनी हुई है। जो की धंधा रमकोला के पास पूर्व में जमीन को निरीक्षण किया गया था वहां कृषि भूमि बनाने की बात नहीं हुई थी मगर विपक्ष के लोगों द्वारा ग्रामीणों को उदलित कर माहौल बनाया गया।
साफ तौर पर कहा गया कि सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड में कृषि महाविद्यालय सहित अप जेल प्रस्तावित है। जहां-जगह चयन कर सभी लोगों को अच्छा लाभ मिल सके इसके लिए जगह का निरीक्षण किया जा रहा है। जिससे सभी को लाभ मिल सके तथा कुछ लोगों के द्वारा विधायक शकुंतला पोर्ते के विरुद्ध साजिश कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)