राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल का प्रांतीय कार्यशाला एवं अधिवेशन रतनपुर में संपन्न, सरगुजा संभाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ज्ञान बने प्रदेश सहसंयोजक..


राष्ट्रवादी मंच टीम हल्ला बोल का प्रांतीय कार्यशाला एवं अधिवेशन रतनपुर में संपन्न, सरगुजा संभाग को मिली बड़ी जिम्मेदारी, ज्ञान बने प्रदेश सहसंयोजक..

0

टीम हल्ला बोल के पालक एवं मार्गदर्शक पवन साय  संगठन महामंत्री प्रदेश भाजपा, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  अरुण साव, ताराचंद महराज जी, दिब्यकांत महराज ने प्रदान किया अपना मार्गदर्शन 


चंद्रिका कुशवाहा 

रायपुर, आंचलिक न्यूज। प्रथम दिवस  21/09/2024 को कार्यशाला का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य रूप से  ताराचंद महाराज, महंत दिव्याकांत, प्रवीण दुबे प्रदेश सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ट,मोहित जयसवाल, ललित मखीजा, यशवंत सिंह  तीरथ यादव , प्रमुख रूप से उपस्थित रहे...!! 

मंच पर उपस्थित अतिथियों ने टीम हल्ला बोल को अपना ढेर सारा आशीर्वाद दिया और कहा कि वह सदैव टीम हल्ला बोल हल्ला बोल के साथ खड़े हैं..!!

तत्पश्चात पुरुषोत्तम अग्रवाल (सचिव भारत विकास परिषद) ने हमारा विचार परिवार एवं पूर्णेन्दु भट्ट जी भट्ट (केरियर शेपर के संचालक) ने आईटी एक्ट साइबर क्राइम विषय पर आए हुए प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया..!!

प्रांतीय अधिवेशन के द्वितीय दिवस का शुभारंभ छत्तीसगढ़  प्रदेश के उपमुख्यमंत्री  अरुण साव ने किया  जिसमे बिलासपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत  , सुशांत शुक्ला  विधायक बेलतरा, रजनीश सिंह  पूर्व विधायक बेलतरा, प्रशांत सिंह  ठाकुर प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रांतीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह के मुख्य वक्ता  अरुण साव जी ने टीम हल्ला बोल को सोशल मीडिया में सबसे मजबूत सशक्त भूमिका निभाने वाली टीम की संज्ञा दी और कहा कि राष्ट्रवाद के विषयों को जन-जन तक पहुंचाने का काम टीम हल्ला बोल पूरे तथ्यों  एवं सबूतों के साथ करती है , छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार की अराजकता को मुखर आवाज बनकर जन-जन तक पहुंचने में भूमिका अदा की है जिसके कारण यहां राष्ट्रवादियों की सरकार बन पाई।

उन्होंने अपना आशीर्वाद टीम हल्लाबोल को दिया और सोशल वारियर्स की ऐसी कार्यशाला आयोजित होती रहे ऐसा टीम से आग्रह किया और कहा कि मै हमेशा टीम हल्ला बोल के साथ हूं..!!

इसके पश्चात के सत्र में प्रशांत सिंह  ठाकुर एवं बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह  ने हल्ला बोल परिवार को खूब सारा अपना आशीर्वाद प्रदान किया और सोशल मीडिया में अपनाए जाने वाली कुछ प्रमुख बातों  की जानकारी प्रदान की।

समापन सत्र में मुख्य अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय , विशिष्ट अतिथि सतीश गोकुल पांडा , लव कुश कश्यप , आशीष शुक्ला, संजीव पांडे जी, अभय सिंह  , विक्रम सिंह,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे..

इसी सत्र में मुख्य वक्ता  पवन साय जी ने अपने वक्तव्य में टीम हल्ला बोल के कार्य  करने की शैली और टीम को सशक्त बनाने एवं विस्तार संबंधी गुरु मंत्र प्रदान किया और टीम हल्ला बोल  परिवार छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने का श्रेय भी दिया और कहा कि आपको जिस प्रकार के संसाधन और सुविधा टीम विस्तार एवं टीम के कार्य के लिए चाहिए वह आपको मिलेगा। सभी राष्ट्रवादी संगठन सदैव आपके साथ खड़ा है और निरंतर हम आपके साथ हैं..!!

अंत में प्रदेश भर से आए हुए 31 जिले के 287 प्रशिक्षार्थियों एवं सोशल वारियर का आशीर्वाद स्वरुप आभार व्यक्त करते आभार पत्र प्रदान किया और इस सफल आयोजन के लिए टीम हल्ला बोल छत्तीसगढ़ के सभी पदाधिकारी को बधाई का शुभकामनाएं दी..

सरगुजा संभाग को मिला बड़ा जिम्मेदारी

प्रांतीय अधिवेशन के अंत में प्रांत संगठन मंत्री राकेश चंद्रकार जी ने प्रदेश अध्यक्ष सुश्री सुनीता मानिकपुरी जी के सहमति से प्रांत कार्यकारिणी घोषित किया। जिसमे सरगुजा संभाग से अभिषेक सिंहदेव  ज्ञान प्रकाश दुबे को प्रदेश सहसंयोजक बनाया गया। साथ बलबीर पुष्म को प्रदेश सहसचिव हंसराज राजवाड़े  को संभाग प्रभारी आलम सिंह को संभाग सहप्रभारी अमरनाथ पैकरा को जिला प्रभारी सूरजपुर का दायित्व सौंपा गया। उक्त कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से आए  प्रतिभागियों सहित 350 से अधिक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)