ओड़गी भैयाथान मुख्य मार्ग पर स्थित बैजनाथपुर के ऑटो पार्ट्स में लगी भीषण आग, 3 मोटरसाइकिल समेत लाखों रुपए का सामान जलकर खाक...


ओड़गी भैयाथान मुख्य मार्ग पर स्थित बैजनाथपुर के ऑटो पार्ट्स में लगी भीषण आग, 3 मोटरसाइकिल समेत लाखों रुपए का सामान जलकर खाक...

0

प्रियंशु यादव 

ओड़गी, आंचलिक न्यूज। जिले के ओड़़गी थाना अन्तर्गत ओड़गी भैयाथान मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर में स्थित जय मां कुदरगढ़ी ऑटो पार्ट्स में बुधवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई और लाखों रुपए का सामान जलकर ख़ाक हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार अंकित गुप्ता पिता स्व. रघुवर प्रसाद का घर ओड़गी भैयाथान मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर में स्थित है। जहां पर  बुधवार शाम लगभग 7.30 बजे अचानक से उसके घर एवं किराये से दिये गये जय मां कुदरगढ़ी ऑटो पार्ट्स दुकान में  अचानक से आग लग गयी जिससे घर एवं दुकान की काफी ज्यादा क्षति हो गयी है। किराए के जय मां कुदरगढ़ी ऑटो पार्ट्स दुकान का   संचालक गांव रामपुर के सुखदेव राजवाड़े पिता सुरेश राजवाड़े करता था.आग लगने से ऑटो पार्ट्स में रखें सभी रिपेयरिंग पार्टस एवं ब्लाक, इंजन जैसे अनेकों सामान पूरी तरह से जल गया जिसकी अनुमानित लगत लगभग 6 लाख रूपए एवं ग्राहक के द्वारा रिपेयरिंग के लिये रखें बाइक 3 नग जिसकी कीमत लगभग 2.50 लाख रुपए भी जल कर राख हो गया और साथ ही दुकान से लगा हु‌आ मकान मालिक का घर एवं घरेलू सामान भी जल गया और मकान क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी अनुमानित लागत लगभग 2.50 लाख रुपए  हैं। पीड़ित ने  सम्बंधित घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रहीं हैं साथ ही आग लगने का कारण पता लगा रही है. पीड़ित ने शासन प्रशासन से मुआवजा व आग लगाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)