अन्तर्राज्जीय गिरोह पर बड़ी कार्यवाही, रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में हुई लूट के 6 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा....


अन्तर्राज्जीय गिरोह पर बड़ी कार्यवाही, रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में हुई लूट के 6 आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा....

0

नरेंद्र मिश्रा 

बलरामपुर-रामानुजगंज

आंचलिक न्यूज।  11 अक्टूबर को रामानुजगंज स्थित राजेश ज्वेलर्स में हुई दिनदहाड़े लूट के आरोपियों को बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में तीन राज्यों (बिहार, झारखंड, और छत्तीसगढ़) की पुलिस शामिल थी, जिनकी तलाश काफी समय से चल रही थी।रामानुजगंज गांधी मैदान के सामने स्थित राजेश ज्वेलर्स में हथियारबंद अज्ञात आरोपियों ने हमला कर प्रतिष्ठान के मालिक राजेश सोनी को घायल कर दिया और लगभग 2 करोड़ 85 लाख रुपये के आभूषण और 7 लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्कालीन पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश अग्रवाल ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में विशेष टीम का गठन किया। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद इस मामले पर गहन अध्ययन कर टीमों को झारखंड, बिहार, दिल्ली, चंडीगढ़, और पंजाब के विभिन्न संभावित स्थानों पर भेजा।

दिल्ली पुलिस के सहयोग से मुख्य आरोपी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी, उसका भाई सोनू सोनी, और उनके मामा अरविन्द सोनी को गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों में सोनू की गर्लफ्रेंड अंजनी एक्का को मोहाली से, राहुल मेहता और विक्की सिंह को औरंगाबाद से गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में कुल 5 आरोपियों को पकड़ा गया, जबकि 2 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं आरोपियों के पास से सोना: 3.354 किलोग्राम, चाँदी: 7 किलो 280 ग्राम, नकद: 5 लाख 80 हजार रुपये,1 बोलेरो वाहन, 2 अपाचे बाइक, 2 पिस्टल बरामद किया गया है। आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में लूट, डकैती, हत्या और हत्या के प्रयास के कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। झारखंड पुलिस ने इन पर 50-50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था। इस सफलता पर छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक ने पूरी टीम को बधाई दी और ईनाम देने की घोषणा की।

इस पूरे अभियान में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा अंकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक बलरामपुर-रामानुजगंज वैभव बैंकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र पाण्डेय और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी याकूब मेमन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस कार्रवाई में रमाकांत तिवारी निरीक्षक, संतलाल आयाम निरीक्षक, कुमार चंदन सिंह निरीक्षक, हिम्मत सिंह शेखावत उप निरीक्षक, शुभाष कुजूर उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक अश्विनी सिंह, सहायक उप निरीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, मायापति सिंह प्रधान आरक्षक, प्रधान आरक्षक शीपक रंजन शर्मा, प्रधान आरक्षक नारायण दास तिवारी, साइबर सेल बलरामपुर की पूरी टीम का योगदान सराहनीय रहा।

नरेंद्र मिश्रा, प्रमुख सलाहकार आंचलिक न्यूज।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)