सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। जिले के प्रतापपुर के सिलौटा स्थित स्टेडियम ग्राउंड में दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को आदिवासी समाज द्वारा जिला स्तरीय कर्मा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के उच्च पदस्थ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे, जिन्होंने अपने वक्तव्यों में आदिवासी समाज के उत्थान और प्रदेश के विकास पर विशेष ध्यान देने की प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय थे, जिन्होंने अपने उद्बोधन में आदिवासी समाज के योगदान को सराहते हुए उनके विकास के लिए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी समाज की सांस्कृतिक और आर्थिक उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है, और कर्मा महोत्सव जैसे कार्यक्रम उनके सम्मान और समृद्धि का प्रतीक हैं।
मुख्यमंत्री के साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित छत्तीसगढ़ शासन के कई मंत्रीगण और विधायकगण भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के माननीय प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल, आदिम जाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री राम विचार नेताम, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने भी कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतापपुर की विधायक श्रीमती शकुंतला सिंह पोर्ते ने की। इसके अलावा, सरगुजा से माननीय सांसद श्री चिंतामणि महाराज, अम्बिकापुर के विधायक श्री राजेश अग्रवाल, पत्वलगांव की विधायक श्रीमती गोमती साय, सीतापुर के विधायक श्री रामकुमार