ब्यूरो रिपोर्ट
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पूरे छत्तीसगढ़ में सभी स्कूल में तालाबंदी हो गई और शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर धरना दिया। इसी क्रम में सूरजपुर में धरना देते हुए शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने अपने मूल मांग सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति तथा प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना को रखते हुए शासन से सरकार से मोदी गारंटी को पूर्ण करने की अपील की है ज्ञात हो भाजपा सरकार के घोषणा पत्र में मोदी गारंटी के रूप में सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगतिको दूर करना तथा महंगाई भत्ता को देय तिथि से देना तथा क्रमोन्नतिऔर पदोन्नति देना शामिल है और इसी मांग को लेकर अलग-अलग गुटों में बटे हुए शिक्षक संघ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के रूप में एक हो गए हैं और चरणबद्ध आंदोलन का आगाज हो गया है ऐसे में सरकार के सामने स शिक्षा गुणवत्ता के साथ-साथ शिक्षकों के साथ न्याय की बातें कैसे होगी इस पर प्रश्न चिन्ह लग गया है शिक्षकों की मांग जायज है क्योंकि शासन और प्रशासन ने उन्हें मोदी गारंटी के रूप में वादा किया था इसीलिए शिक्षक आज संघर्ष की राह पर हैं धरना पश्चात रैली निकालकर कलेक्टर को शासन के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन में रंजय सिंह, मुकेश मुदलितर, यादवेंद्र दुबे, विजय साहू, नागेंद्र सिंह, चन्द्रदेव चक्रधारी, मिथिलेश पाठक, अविनाश तिवारी, अरविंद तिवारी, खगेश सीमा सिदार सिद्धार्थ कविता टोप्पो मैडम जानकी यादव अनुराधा साहू नीलू ठाकुर निधि सिंह सरिता सिंह उषा सिंह अनिला तिवारी बनवारी प्रसाद जायसवाल लालसाय चैनसाय आडिल्य,तारकेश्वर सिंह ननका सिंह बुधनधजय बनी बेक सहित भारी संख्या में शिक्षक गण उपस्थित थे।