शशांक दुबे
रामानुजनगर, आंचलिक न्यूज।
हिंदुओं की आराध्य देवी माता दुर्गा एवम् हिंदू धर्म पर अभद्र, घोर विवादित तथा अतिशय अपमान कारी पोस्ट फेसबुक में वायरल हुआ, जिस पर श्रीनगर के सनातनी लोगों ने तत्काल संज्ञान में लिया एवम् सभी स्थानीय हिंदू समाज के गणमान्यों को दिखाया, यह समाचार श्रीनगर में आग की तरह फैलने लगा। जिस पर "सर्व हिंदू समाज "ने कानूनी कार्यवाही का निर्णय लिया और जयप्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में "सर्व हिंदू समाज" ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कराने हेतु थाना रामानुजनगर के थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लिखित में आवेदन सौंपा । मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कानूनी कार्रवाई कर आरोपी नरेंद्र सिंह , निवास ग्राम नकना,रामानुजनगर,छत्तीसगढ़ के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296(1) एवं 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिया गया है, विवेचना उपरांत अन्य धाराओं के साथ ,पोस्ट को लाइक और कमेंट करने वालों के विरुद्ध भी समान कानूनी धाराओं को जोड़ने की मांग की गई है। आवेदन सौंपने वालों में प्रमुखतः सर्व हिंदू समाज की ओर से जयप्रकाश उपाध्याय, मोहन अग्रवाल ,यादवेंद्र दुबे, संजीव गुप्ता ,राम प्रताप साहू, प्रदीप झा , लक्ष्मी साहू,रोशन सिंह, अनूप दुबे ,विकास दुबे, राम विलास साहू , बसंत कोराम, श्यामसुंदर राजवाड़े, ऋषि दुबे ,राजा सिंह ,विनय चौरसिया, विकास सिंह (पल्लू) , सुखसाय सिंह पोर्ते,योगाचार्य हेमंत साहू,अखिलेश प्रताप सिंह उज्जवल प्रताप सिंह ,सुमंत साहू , संतोष कुमार,नंदू यादव,सुरेश गुप्ता (बिट्टू), दीपक गुप्ता, राहुल गुप्ता,शिवेन्द्र पांडेय, नीतेश पांडेय,चीकू माहेश्वरी, शिवम (प्रांशु),आराध्य अग्रवाल,हर्ष साहू ,पीयूष साहू ,अर्चित, सहित बाद में भी थाना आने वालों का तांता लगा रहा।