कुशवाहा संभागीय बैठक में शपथ ग्रहण एवं संभागीय चुनाव तिथि की घोषणा..


कुशवाहा संभागीय बैठक में शपथ ग्रहण एवं संभागीय चुनाव तिथि की घोषणा..

0
ब्यूरो रिपोर्ट

सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। बुधवार को भैयाथान स्थित गायत्री मंदिर में संभागीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में संभागीय अध्यक्ष सुखदेव मुनि जी की उपस्थिति में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, परिक्षेत्र अध्यक्ष एवं क्षेत्रा अध्यक्षों ने हिस्सा लिया।

बैठक के दौरान कोरिया और सूरजपुर जिलों के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों और उपाध्यक्षों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। साथ ही, सूरजपुर-भैयाथान के परिक्षेत्रा अध्यक्षों ने भी शपथ ली।

जिला सूरजपुर के सचिव द्वारा आगामी संभागीय चुनाव की तिथि 4 नवंबर 2024 घोषित की गई। यह चुनाव काली मंदिर प्रांगण, लाटोरी में प्रातः 10 बजे से होगा। इसके साथ ही उग्रसेन कुशवाहा जी को संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

बैठक के अंत में नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सनलित कुशवाहा जी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए बैठक की समाप्ति की घोषणा की।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)