पतरापाली में हुआ करमा प्रतियोगिता का आयोजन, मांदर की थाप पर जमकर थिरके विधायक भूलन सिंह मरावी..


पतरापाली में हुआ करमा प्रतियोगिता का आयोजन, मांदर की थाप पर जमकर थिरके विधायक भूलन सिंह मरावी..

0
शशांक दुबे 
रामानुजनगर, आंचलिक न्यूज)। क्षेत्र के ग्राम पतरापाली में आयोजित करमा प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक भूलन सिंह मरावी ने शिरकत की। इस दौरान आयोजन समिति के द्वारा विधायक का आतिशी स्वागत किया गया। वहीं स्वागत से अभिभूत विधायक भूलन सिंह भी अपने को रोक नहीं पाए और मांदर की थाप पर जमकर थिरकते हुए करमा नृत्य का आनंद लिया।
क्षेत्र में इन दिनों करमा की धूम मची हुई है। सरगुजा अंचल का पारंपरिक करमा नृत्य प्रतियोगिता का जगह-जगह आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पतरापाली  व कौशलपुर में करमा प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को हुआ। जहां क्षेत्रिय विधायक भूलन सिंह मरावी ने शिरकत कर पारंपरिक करमा प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आयोजन समिति की सराहना की।
 विधायक ने कार्यक्रम में एक विशाल जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरगुजा की संस्कृति व परंपरा को कायम रखने के लिए इस प्रकार के आयोजन आवश्यक है, ऐसे आयोजनों से हमारी आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाए रखने की न सिर्फ प्रेरणा मिलती है बल्कि  अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति व परंपराओं को जीवंत बनाए रखने तथा इसकी छटाओं को दूर दूर तक फैलाने में मदद मिलेगी। ग्राम पतरापाली के प्रतियोगिता में 17 करमा टीमों ने भाग लिया, जिसमें करमा टीम बसदेई प्रथम गंगौटी द्वितीय तथा रामेश्वरम की करमा टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीनों ही टीमों को क्रमशः 7 हजार,5 हजार व 3 हजार रुपए नकद राशि से पुरस्कृत किया गया जबकि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों को पांच पांच सौ रुपए सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि संत साहू, सौभाग्य दुबे, दरोगा सिंह, खेल साय राजवाड़े सरपंच अंजली सिंह, बंशी लाल शर्मा, राधिका प्रसाद दुबे विश्वनाथ पटेल,अमर सिंह मंचासीन थे। वहीं आयोजन को सफल बनाने में खोझारी लाल सिंह बोधन राम अकालू राम अरविंद सिंह शिवनाथ सिंह खेल साय सिंह उर्फ बैगू,कुंजल सिंह मनबोध सिंह सहादूर सिंह नवल सिंह मनोज कुशवाहा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में गांव के बैगा सहित अन्य वरिष्ठजन तथा बड़ी संख्या में करमा प्रेमी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)