ग्राम सूरता, रामानुजनगर में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन, प्रशासन आपके द्वार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें - विधायक भूलन सिंह मराबी


ग्राम सूरता, रामानुजनगर में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन, प्रशासन आपके द्वार शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें - विधायक भूलन सिंह मराबी

0

शशांक दुबे  

रामानुजनगर, आंचलिक न्यूज। जनपद पंचायत रामानुजनगर के सूरता में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में प्रेमनगर विधायक श्री भूलन सिंह मराबी भी उपस्थित हुए थे। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के आमजन को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ने के लिये बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही। उन्होंने कहा जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर के माध्यम से प्रशासन आपके द्वार पर पहुंचा है। इस अवसर का लाभ उठाये और ज्यादा से ज्यादा शिविर स्थल में पहुंचकर अपनी समस्याओं से निदान पायें। प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार शिविर में 147 आवेदन प्राप्त हुए थे। समस्याओं के निराकरण के लिए शिविर में प्राप्त आवेदन पर समय सीमा में समाधान कारक निराकरण के लिए कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा संबंधित विभागों को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। शिविर में कलेक्टर ने सूरजपुर समाधान एप्लीकेशन का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि समाधान एक व्हाट्सअप पर आधारित ऐप है। जिससे जुड़कर आमजन प्रशासन के माध्यम से अपनी समस्याओं का निराकरण प्राप्त करेंगें। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनों के साथ समाधान सूरजपुर एप्लीकेशन के लिए उपयोग में लाये जानें वाले व्हाट्सअप नंबर 9826443377 को साझा किया। उन्होंने कहा इस व्हाट्सअप नंबर के माध्यम से आप अपनी समस्या और सुझाव जिला प्रशासन के साथ साझा कर सकते हैं। इसके साथ ही इसी में पावती और अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सुविधा शीघ्र ही सूरजपुर जिलेवासियों के लिए चालू कर दी जायेगी।

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल स्थापित किया गया था। जिसमें ग्रामीण जन की ब्लड प्रेशर, मधुमेह व अन्य गैर संचारी रोगों का ईलाज किया गया। शिविर में जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा भी स्टॉल लगाया गया था। जिसमें 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से जोड़ने के लिये आवेदन कराया गया। जिसके तहत उन्हें विभिन्न ट्रेड में 03 से 06 माह के कोर्स में लाईवलीहुड कॉलेज पार्री में प्रशिक्षण कराया जायेगा और उन्हें प्लेसमेंट के माध्यम से रोजगार के अवसर भी मुहैया कराया जायेगा। इसके साथ ही कृषि, खाद्य व अन्य विभागों के स्टॉल भी शिविर में लगाये गये थे। जिसमें ग्रामीण जन उपस्थित होकर शासन की योजनाओं से जुड़े। शिविर में जनपद अध्यक्ष श्रीमती माया सिंह,  बाबूलाल अग्रवाल, जय प्रकाश उपाध्याय अन्य जनप्रतिनिधि तथा ग्रामीण जन, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, जनपद सीईओ श्री संजय राय ,तहसीलदार श्री सूर्यकांत साय , बीएमओ प्रियंका शर्मा व कार्यक्रम का संचालन अशोक उपाध्याय जी द्वारा किया गया वही कार्यक्रम में अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)