सरपंच ने चुनावी घोषणा पत्र का वादा किया पूरा, ग्रामीणों ने जताई खुशी..


सरपंच ने चुनावी घोषणा पत्र का वादा किया पूरा, ग्रामीणों ने जताई खुशी..

0
शशांक दुबे 
रामानुजनगर, आंचलिक न्यूज। रामानुजनगर ब्लांक के अंतर्गत ग्राम पंचायत परशुरामपुर के युवा सरपंच लाल केश्वर सिंह सरुता ने चुनाव के समय घोषणा पत्र जारी किया था कि दुर्गा पूजा में 11000 रुपए सहयोग प्रदान करुंगा और सरपंच ने लगातार पांच साल तक दुर्गा पूजा में घोषणा पत्र के अनुसार सहयोग प्रदान किया। प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी दुर्गा माता का पुजा अर्चना बड़ी धूमधाम से मनाया गया, और सप्तमी के दिन भंडारे का कार्य क्रम रखा गया था और इस भंडारे में लगभग पांच सौ श्रद्धालु उपस्थित थे। सभी ग्राम वासियों ने लगातार नौ दिन तक शांति पुरक‌‌‌ पुजा अर्चना किये।इस प्रकार का कार्य क्रम को देखकर गांव के सभी लोगों ने सरपंच के लिए खुशी जताई और कहा कि माता रानी की कृपा सदैव आप के जीवन में बना रहे, और इस दुर्गा पूजा का कार्य क्रम को सभी वरिष्ठ जनो ने मिलकर सहयोग प्रदान किए,,। गांव में प्रत्येक दिन लोग बड़ी संख्या में माता रानी का आशीर्वाद लेने आते थे,, और इस कार्य के संचालक एवं समिति के अध्यक्ष  गोपाल सिंह पुहुप ,नंदु यादव , नितिश कुमार,सपुरन दास, उमेश्वर सिंह, तेज प्रताप,जीतन राजवाड़े, सुभाष सिंह, विक्की सिंह,कैमल सिंह, रणजीत सिंह, घनश्याम सिंह, कपिल सिंह,जुगेश्वर सिंह,सकल सिंह,बहादुर सिंह  एवं सभी समिति के सभी सदस्य एवं ग्राम वासी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)