प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। जिला सहकारी बैंक शाखा प्रतापपुर द्वारा क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के हाथों से किसानों को एटीएम कार्ड का वितरण कराया गया इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र के भारी संख्या किसान कार्यक्रम में पहुंचे थे
धान खरीदी प्रारंभ होने के साथ ही किसानों को उचित समय पर धान का पैसा उपलब्ध कराने के लिए शासन पर स्तर पर तैयारी कर रही है इसी कड़ी में जिला सहकारी शाखा प्रतापपुर बैंक के सामने कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमें क्षेत्रीय विधायक शकुंतला सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत फूलमाला और गुलदस्ता से किया गया कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ₹3100 कुंटल में धान खरीदने के वादे को पूरा कर रही है साथ ही किसानों को धान का राशि समय भुगतान हो इसके लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं किसी कड़ी में जिला सहकारी बैंक द्वारा आज 300 किसानों को एटीएम कार्ड वितरण किया गया उन्होंने कहा कि किसानों को बैंक में कोई परेशानी ना हो इसलिए अलग-अलग दिनों में किसानों को धान का अलग अलग क्षेत्र के अनुसार भुगतान दिया जाएगा बैंक कार्य दिवस में सोमवार को परतापुर और टुकुडांड़, मंगलवार को दवनकरा और चंदौरा , बुधवार को गोविंदपुर और रेवटी , गुरुवार को सोनगारा और कोटया , शुक्रवार को जगन्नाथपुर क्षेत्र के किसानों को भुगतना किया जाएगा । इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसानों महिलाओं बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है जल्द ही महतारी वंदन योजना में छूटे हुए महतारियो का भी आवेदन फॉर्म भरा जाएगा प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही हूं हाथी की समस्याओं के लिए जल्द ही प्रतापपुर के आसपास सोलर फेंसिंग के कार्य सोलर हाई मास्क और पक्के मकान का भी निर्माण हाथी प्रभावित क्षेत्र में किया जाऐगा।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की समस्याओं का निराकरण किया गया। इस दौरान लाल संतोष सिह अम्बिका जायसवाल, अवधेश पांडे, रामबिलास जायसवाल, कृष्णा सोनी, अरविंद जायसवाल, प्रफुल्ल गुप्ता, विक्रम नामदेव, संतोष नाविक, शाखा प्रबंधक नरेश सिंह, कैशियर मनोज गुप्ता समिति प्रबंधक कोटेया राम कलाई चौबे तनवीर आलम खान, अशोक सोनी विकास जायसवाल समिति प्रबंधक चन्दौरा - विजय कुमार समिति प्रबंधक रेवटी रामेश्वर आयम समिति प्रबंधक जगन्नाथपुर राजेश सिंह सहीत अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित है।