कलेक्टर ने माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाने का किया निरीक्षण, कारखाने का बारीकी से किया अवलोकन, कार्यप्रणाली से हुए अवगत..


कलेक्टर ने माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाने का किया निरीक्षण, कारखाने का बारीकी से किया अवलोकन, कार्यप्रणाली से हुए अवगत..

0

 

 ब्यूरो रिपोर्ट
 सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। कलेक्टर एस.जयवर्धन ग्राम केरता माँ महामाया सहकारी शक्कर कारखाना निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होंने गन्ना खरीदी और शक्कर उत्पादन के संबंध में उपस्थित संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। विगत पेराई सत्र 23-24 के सम्बंध में भी जानकारी ली। जिसमें संबंधित द्वारा बताया गया कि सूरजपुर, अंबिकापुर एवं बलरामपुर के तीनों जिलों के 16 विकासखंड के 9358.509 हेक्टेयर गन्ना रकबा से कुल 2,62,814.624 मीट्रिक टन गन्ना पेराई किया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)