राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बिहारपुर में महारैली का आयोजन, राष्ट्रीय एकता को लेकर रखे अपने विचार..


राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बिहारपुर में महारैली का आयोजन, राष्ट्रीय एकता को लेकर रखे अपने विचार..

0

दशरथ अग्रहरि

 बिहारपुर, आंचलिक न्यूज। सूरजपुर जिले राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर चांदनी बिहार पर क्षेत्र के बिहार पुर मार्केट बस स्टैंड चौक से नौगई चौक तक शासकीय नवीन महाविद्यालय चांदनी बिहार पुर के राष्ट्रीय सेवा योजना  के कार्यक्रम अधिकारी धीरेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन और संचालन में रन फॉर यूनिटी के लिए एक महा रैली , थाना बिहारपुर चांदनी प्रभारी एक्का जी, सेवियस टोप्पो और उनकी टीम के सहयोग से निकाली गई। इस महा रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रोफेसर धीरेंद्र कुमार जायसवाल के  उद्बोधन से शुरू हुआ, उन्होने बताया कि इस दिवस को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाया जाता है, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती है। पटेल ने भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी ,क्योंकि स्वतंत्रता के बाद 562 रियासतों का एकीकरण करना उनके लिए एक कठिन चुनौती थी, जिसे उन्होंने कुशलता से पूरा किया था, इसी क्रम में टोप्पो जी ,उपेंद्र कुमार अग्रहरि ने राष्ट्रीय एकता को लेकर अपने विचार रखें । रैली को आगे बढ़ाते हुए जयकारों के साथ नोगई चौक तक ले जाया गया और वहां से वापस बाजार चौक तक आम जनता के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस पर अनेक विचार रखे गए।

इस महारैली में विशेष रूप से बिहार पुर क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में आम जनता और पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग वन विभाग , मीडिया विभाग स्कूल विभाग उच्च शिक्षा विभाग बैंक के कर्मचारी के साथ-साथ सरपंच हरि नाम सिंह शिवकुमार सिंह देवनारायण सिंह विजय सिंह देवेंद्र गुप्ता सिपाही मोतीलाल यादव शिक्षक नोखेलाल जायसवाल  राम शुभग यादव संजय जायसवाल  नवनीत जायसवाल महुली से पप्पू जायसवाल, अशोक जायसवाल अरुण जायसवाल मदन जयसवाल नौगई से लक्ष्मण जायसवाल बीपी जायसवाल तुलेश्वर जायसवाल बिहारपुर से सचिव बिहारी गुप्ता , बिहारी मिश्रा जयप्रकाश सोनी  सचिव मुकेश जायसवाल और साथ में महाविद्यालय एनएसएस के स्वयंसेवक विजय प्रताप सिंह सुनील गुप्ता  संदीप बेस अनिल गुप्ता, अंसारी ,रूपेश गुप्ता सभी ने रैली को संचालित करने में सहयोग किया और राष्ट्रीय एकता के महत्व को समझते हुए आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)