आज सुशासन दिवस है 25 दिसंबर को भारत में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गुड गवर्नेंस डे
**************************************
सुशासन के गीत गाए
जनमन हे उल्लास।
खुशहाली मे मन लागे
उर मे है विश्वास।।
विविध से न कोई ताप
देह से न कोई रोग।
परहित मे रहकर
रहे सब निरोग।।
जहा न कोई दावे
खुशियों का अंबार हो।
नेक और सरल हृदय
फूलों का बहार हो।।
प्रेम और आनंद से
सत्य गतिमान हो।
आंखों मे नही आंसु
यश कीर्तिमान हो।।
नैतिक और जिम्मेदारी
सदाचार गुणगान हो।
दया भाव बसाकर
न कोई अभिमान हो।।
जनता के दरबार में
जनता का सुशासन।
हित है सर्वोपरि
रहेंगे जब अनुशासन।।
प्रो० डीपी कोरी
प्राचार्य
शासकीय महाविद्यालय बिश्रामपुर।।