ब्यूरो रिपोर्ट
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। नगर पंचायत प्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 13 स्थित सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी और मां महामाया शक्कर कारखाना के पूर्व अध्यक्ष विद्या सिंह शामिल हुए।
अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने मिशन स्कूलों को गरीबों के लिए आशा का केंद्र बताते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और समग्र विकास में उनके योगदान की सराहना की। सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों ने बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक, स्कूल प्रबंधन, बच्चे और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।