नगरवासियों ने दिखाया सेवा और सहयोग का भाव, हनुमत सेवा समिति प्रतापपुर ने विवाह सहायता के लिए जुटाई 26,150 रुपये की धनराशि..


नगरवासियों ने दिखाया सेवा और सहयोग का भाव, हनुमत सेवा समिति प्रतापपुर ने विवाह सहायता के लिए जुटाई 26,150 रुपये की धनराशि..

0

अविनाश कुशवाहा 

प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। हनुमत सेवा समिति प्रतापपुर के सदस्यों और नगर के दानदाताओं ने बाबापारा वार्ड क्रमांक 01, नगर पंचायत प्रतापपुर निवासी अयोध्या कश्यप की पुत्री के विवाह हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान किया। इस पुनीत कार्य में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समिति के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान की।

हनुमत सेवा समिति प्रतापपुर एवं नगरवासियों का यह योगदान समाज में परोपकार और आपसी सहयोग की भावना को दर्शाता है। इस प्रकार के प्रयास न केवल जरूरतमंद परिवारों की मदद करते हैं, बल्कि समाज में सद्भाव और सेवा की भावना को भी बढ़ावा देते हैं।

सहयोग करने वाले नागरिकों की सूची एवं दान राशि



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)