अविनाश कुशवाहा
सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। प्रतापपुर विधानसभा की विधायक शकुन्तला सिंह पोर्ते ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे सिर्फ मंचों की नेता नहीं, जमीन से जुड़ी जनप्रतिनिधि हैं। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीण अंचलों के लिए लाखों रुपये के विकास कार्य स्वीकृत करवा कर न केवल विकास की नई इबारत लिखी है, बल्कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धियों को करारा जवाब भी दिया है।
विधायक श्रीमती पोर्ते ने इन कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करने हेतु छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री एवं क्षेत्र प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि –
"ये सिर्फ निर्माण कार्य नहीं हैं, ये ग्रामीणों की सालों से अनसुनी पड़ी आवाज़ों का जवाब हैं।"
स्वीकृत कार्यों की सूची में शामिल हैं –
- कुदरगढ़ (ओड़गी) में रोपवे निर्माण हेतु ₹30 लाख
- जरही (वार्ड क्रमांक 07) में शेड निर्माण हेतु ₹5 लाख
- अमनदोन (वार्ड क्रमांक 01) में ₹4 लाख
- खजुरी, दुरती, रमकोला एवं श्यामनगर (तमोरपारा) में क्रमशः ₹3, ₹2, ₹3 और ₹3 लाख की लागत से शेड निर्माण
विधायक ने जोर देकर कहा कि ये सभी कार्य ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांगें थीं और अब इनकी स्वीकृति से धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक आयोजनों में सुविधा होगी। उन्होंने राज्य सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा:
"मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल जी की दूरदर्शी सोच ही है, जो प्रतापपुर विधानसभा अब विकास की दौड़ में पीछे नहीं, बल्कि अग्रणी पंक्ति में है।"
उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, सचिवों एवं पंचायत पदाधिकारियों से अपील की कि वे इन कार्यों का ईमानदारीपूर्वक एवं पारदर्शिता से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें, ताकि सरकार की यह पहल सिर्फ कागज़ों में नहीं, जमीनी बदलाव में तब्दील हो।