विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कांवरियों पर किया पुष्पवर्षा से स्वागत, क्षेत्र में बनी ऐतिहासिक चर्चा, हरिहरपुर से लेकर प्रतापपुर तक, हजारों श्रद्धालुओं की टोली ने शिवपुर धाम में किया बाबा जलेश्वर नाथ का जलाभिषेक


विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने कांवरियों पर किया पुष्पवर्षा से स्वागत, क्षेत्र में बनी ऐतिहासिक चर्चा, हरिहरपुर से लेकर प्रतापपुर तक, हजारों श्रद्धालुओं की टोली ने शिवपुर धाम में किया बाबा जलेश्वर नाथ का जलाभिषेक

0

अविनाश कुशवाहा

प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज | 

सावन चौथा सोमवार।
सावन की भक्ति और श्रद्धा के महासंगम में इस वर्ष प्रतापपुर क्षेत्र ने एक नया इतिहास रचा, जब स्थानीय विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते ने शिवपुर धाम पहुँचकर हजारों कांवरिया बमों पर पुष्पवर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। इस भावनात्मक दृश्य ने जनमानस में गहरी छाप छोड़ी, और क्षेत्र में चर्चा का प्रमुख विषय बना।

विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि भी रहे शामिल

विधायक के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि भी इस श्रद्धा के संगम में सहभागी बने। पुष्पवर्षा के इस अद्वितीय क्षण में विधायक ने कांवरियों को शिवभक्ति और संयम की मिसाल बताते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

शिवपुर धाम में भव्य भंडारा, पोड़ी मोड़ पर स्वल्पाहार

शिवपुर धाम परिसर में भव्य भंडारे का आयोजन विशेष रूप से विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के सौजन्य से संपन्न हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
वहीं पोड़ी मोड़ पर आयोजित स्वल्पाहार कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक अमर स्तम्भ के संपादक चन्द्रिका कुशवाहा, विजय यादव एवं अन्य गणमान्य नागरिकों की प्रमुख उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को भक्ति और सेवा का उत्सव बताया।

कांवर यात्रा का नेतृत्व शिक्षक बम करमचंद गुप्ता ने किया

ग्राम हरिहरपुर, परमेश्वरपुर, मटिगढ़ा, गोंदा, मरहठा, दुरती, भैसामुंडा, केवरा, दरहोरा, पोड़ी मोड़, सरहरी, प्रतापपुर सहित अनेक गांवों की कांवरिया टोलियों का नेतृत्व शिक्षक बम करमचंद गुप्ता एवं उनके सहयोगी साथियों द्वारा किया गया।
डीजे साउंड के साथ नाचते-गाते कांवरिया बम “हर हर महादेव”, “बोल बम” के जयकारों से गूंजते हुए शिवपुर धाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने बाबा जलेश्वरनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया।

शिवभक्ति और सामाजिक समरसता का संगम

इस विशाल आयोजन में धार्मिक आस्था के साथ सामाजिक एकता और सेवा भावना की मिसाल देखने को मिली। श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को “सावन की सबसे ऐतिहासिक कांवर यात्रा” बताते हुए इसे स्थानीय नेतृत्व और जनसमर्थन का एक प्रेरणादायक स्वरूप माना।

 मुख्य आकर्षण बिंदु: 

विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते द्वारा पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत, मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल व जनप्रतिनिधियों की सहभागिता, शिवपुर धाम में विधायक द्वारा आयोजित विशाल भंडारा, पोड़ी मोड़ पर चन्द्रिका कुशवाहा व विजय यादव की उपस्थिति में स्वल्पाहार, शिक्षक बम करमचंद गुप्ता के नेतृत्व में हजारों श्रद्धालुओं की अनुशासित कांवर यात्रा, क्षेत्र में भक्ति, समर्पण और उत्सव का माहौल।

वीडियो..

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)