पुलिस ने घेराबंदी कर नशीले कैप्सूल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार..


पुलिस ने घेराबंदी कर नशीले कैप्सूल के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार..

0




भागवत दिवान

कोरबा, आंचलिक न्यूज@.com। आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर नशे के खिलाफ पुलिस और साइबर सेल द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में साइबर सेल और कुसमुंडा पुलिस की टीम ने नशीला कैप्सूल जप्त किया है।पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा क्षेत्र में अवैध नशीली दवाई के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के संबंध में दिये गये निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक राबिन्सन गुरिया के मार्गदर्शन पर सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक सनत सोनवानी एवं थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक कृष्ण वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई की गई है। मुखबीर द्वारा सूचना मिला कि प्रेमनगर के निवासी दिनेश कुमार जायसवाल एक झोला में रखकर नशीली मनोउत्तेजक कैप्सूल जो प्रतिबंधित है को आनंदनगर, प्रेमनगर में घुम घुमकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर टीम के द्वारा मौके पर घेराबंदी कर आरोपी से 100 स्ट्रीप में कुल 800 नग नशीली कैप्सूल पाईवान स्पास प्लस कैप्सूल किमती 7200 रुपये के साथ पकड़ा गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)