एक सप्ताह से अंधेरे में डूबे गांव में नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीण हुए गदगद, जिपं अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबी का जताया आभार.. देखिए वीडियो


एक सप्ताह से अंधेरे में डूबे गांव में नया ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीण हुए गदगद, जिपं अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मराबी का जताया आभार.. देखिए वीडियो

0

शिवभजन मराबी ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियो से चर्चा कर नया ट्रांसफार्मर लेकर विद्युत कर्मचारियों साथ पहुंचे धूमाडांड़ 

 सामने खड़े होकर बदलवाया ट्रांसफार्मर 


चंद्रिका कुशवाहा
 सूरजपुर, आंचलिक न्यूज@.com। प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत धूमाडांड़ में पिछले एक सप्ताह से अंधेरे में डूबे गांव में नया ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीण काफी खुश हैं वहीं उन्होनें ट्रांसफार्मर लगवाये जाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मरावी का आभार जताया है।



मिली जानकारी के अनुसार धूमाडांड़ के सरपंच अमर सिंह सहित अन्य ग्रामीणजन जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिवभजन मरावी के पास पहुंचे हुए थे जहां उन्होनें ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से गांव में अंधेरा होने की बात कहते हुए बिजली व्यवस्था बहाल करने की मांग की जिसपर जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मराबी ने अपने प्रतिनिधि शिवभजन मराबी को समस्या समाधान करने को कहा जिस पर शिवभजन मराबी ने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियो से चर्चा कर विभाग के दफ्तर पहुंचे तथा वहां से नया ट्रांसफार्मर लेकर विद्युत कर्मचारियों व गांव के जनप्रतिनिधियों के साथ धूमाडांड़ पहुंच गये तथा सामने खड़े रहकर ट्रांसफार्मर को बदलवाया। गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल होते ही ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गयी जिसके बाद ग्रामीणों ने श्री मरावी का आभार जताते हुए विद्युत विभाग को भी धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान उनके साथ अमर सिंह सरपंच रामलाल राम बक्स जानकी मरावी रामधारी नादिरा राम कान्हा, रामचरित्र, श्यामलाल तथा अन्य ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।





एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)