फिल्टर प्लांट के ट्रांसफार्मर से दो हाथियों को लगा करंट
चंद्रिका कुशवाहा
सूरजपुर/अम्बिकापुर/ लखनपुर, आंचलिक न्यूज@.com। आज शनिवार सुबह लगभग 5-6 बजे के बीच 11 हाथियों का दल नगर पंचायत क्षेत्र में आ धमका, शहर में हाथियों के आने की जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। कई लोग शोर मचाकर हाथियों को भगाने का प्रयास करने लगे जिसके बाद गज दल अम्बिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर जाकर रूक गया मगर थोड़ी देर बाद हाथी रास्ते को छोड़कर आगे बढ़ गये जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
ज्ञात हो कि एक माह से लगातार 11 जंगली हाथियों के दल का लगातार अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग मंे आ-जा रहा है। जिनपर वन विभाग की टीम नजर बनाये हुए है। आज सुबह अचानक हाथियों का यह दल आबादी क्षेत्र में पहुंच गया। हाथियों के आने की खबर पल भर में ही पूरे शहर में फैल गयी जिससे लोगों के बीच आपाधापी की स्थिति निर्मित हो गयी। लोगों के अनुसार वार्ड क्रमांक 1, 2 व 15 में हाथियों का झुंड दिखायी दिया जिसमें उनके तीन बच्चे भी शामिल थे।
0 करंट के झटके से गिरे हाथी, फिर उठ खड़े हुए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विचरण के दौरान दो हाथियों को फिल्टर प्लांट के पास लगे ट्रांसफार्मर में विद्युत का झटकर भी लगा जिससे वे वहीं गिर गये थे मगर कुछ ही देर में दोनों हाथी उठ खड़े हुए तथा दल के साथ आगे बढ़ गये।
एनएच पर थम गये वाहनों के पहिये ..
नेशनल हाईवे से गुजर रहे हाथियों के दलों की सूचना मिलते ही मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के पहिये लगभग 15 से 20 मिनट के लिये थम गये। मार्ग से हाथियों के हटते ही लखनपुर पुलिस, वन विभाग व डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर बाधित यातायात को फिर से बहाल कराया।
अचानक हाथियों के आ जाने से पूरे शहर में आज दिनभर इसकी चर्चा होती रही वहीं लोगों में इसे लेकर दहशत अब भी व्याप्त है वहीं वन विभाग द्वारा लोगों को सावधान रहने की अपील की जा रही है।
देखिए वीडियो..