अम्बिकापुर, आंचलिक न्यूज@.com। छत्तीसगढ़ दिव्यांग संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुमन्त प्रजापति ने जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार से भेंट कर द्वितीय चरण के मतदान की तिथि बढ़ाये जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के नाम पर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होनें कहा है कि 17 नवम्बर से 20 नवम्बर तक महापर्व छठ पूजा मनाया जा रहा है और यह व्रत बिल्कुल निर्जला मनाया जाता है जो कि सबसे कठिन माना जाता है।
उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में 17 नवम्बर को दूसरे चरण के मतदान हेतु तिथि निर्धारित की गयी है। पूरे सरगुजा संभाग में व्यापक पैमाने पर लोग छठ पूजा मनाते हैं जिससे मतदान में इसका काफी असर दिखायी पड़ सकता है जिसे देखते हुए उन्होनें तिथि बढ़ाने की मांग की है। कलेक्टर ने भी सुमंत प्रजापति द्वारा की गयी मांगों से निर्वाचन आयोग को अवगत कराने का आश्वासन दिया है।