अविनाश कुशवाहा
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज@.com। भारतीय जनता युवा मोर्चा में पिंगला टाइगर के नाम से लोकप्रिय जांबाज युवा कार्यकर्ता सोशल मीडिया प्रभारी खड़क बहादुर सिंह क्षेत्र के युवा कार्यकर्ताओं के साथ प्रतापपुर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी की उपस्थिति में पुनः भाजपा में शामिल हो गए हैं।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी खड़क बहादुर सिंह के आप पार्टी में शामिल होने की खबर बीच में आई थी।
फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सएप के माध्यम से सोशल मीडिया में कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक को आड़े हाथों लेने वाले अपनी आक्रामक शैली से युवाओं के बीच पिंगला टाइगर के नाम से लोकप्रिय खड़क बहादुर ने चर्चा के दौरान बताया मैने भाजपा के संस्कारों के बीच छात्र जीवन से अपनी राजनीति की शुरुआत की है मेरे खून में भाजपा की संस्कार है नाराजगी अपनों के बीच होती है मैं भाजपा से बाहर कहीं नहीं रह सकता, इस क्षेत्र के कांग्रेस आप गोंडवाना एवं अन्य कई दलों के सैकड़ो युवा कार्यकर्ता मेरे संपर्क में है जो भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए तैयार हैं और अतिशीघ्र भाजपा में प्रवेश करेंगे, इस क्षेत्र के युवा कार्यकर्ता भाजयुमो एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सदैव कार्य करते रहे हैं और पूरी सक्रियता और उत्साह के साथ कार्य करते हुए भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रत्याशी को हरबुथ पर विजय दिलाने के लिए हर संभव संघर्ष करेंगे। क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए पहुंची भारतीय जनता पार्टी की प्रतापपुर विधानसभा के विधायक प्रत्याशी ने क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान ग्राम घुई में खड़क बहादुर के साथ क्षेत्र के युवा एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर प्रत्येक मतदान केंद्र पर भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने भी भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष मुन्ना सिंह सहकारिता प्रकोष्ठ के संयोजक एवं शक्ति केंद्र घुई के प्रभारी चंद्रिका यादव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष हेशाम अली शक्ति केंद्र रमकोला के शक्ति केंद्र प्रभारी शिवकुमार यादव शक्ति केंद्र घुई के संयोजक जगत लाल सह संयोजक अशोक यादव एवं क्षेत्र के सम्माननीय युवा, भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।