वाहन में छिपा कर परिवहन करते भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा किया गया बरामद, दो आरोपियों सहित महिन्द्रा एक्सयूव्ही कार वाहन भी किया गया जप्त..


वाहन में छिपा कर परिवहन करते भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा किया गया बरामद, दो आरोपियों सहित महिन्द्रा एक्सयूव्ही कार वाहन भी किया गया जप्त..

0

 बलंगी पुलिस को मिली बड़ी सफलता..

पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ की सीमा तुंगवा चेक पोस्ट नाका पर लग्जरी कार में नशीले पदार्थ की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार 

प्वाइंट लगाकर लगातार की जा रही है सघन चेकिंग 


नरेंद्र मिश्रा 
बलरामपुर, आंचलिक न्यूज@.com। पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेन्द सिंह के आदेशानुसार चन्द्रेश सिंह ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर एवं रामअवतार ध्रुव, एसडीओपी वाड्रफनगर के दिशा निर्देशन में जिला बलरामपुर में नशीले पदार्थों के अवैध परिवहन पर पूर्णतः अकुंश लगाने हेतु जिले के समस्त थाना / चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग करने तथा स्टेट बार्डर एरिया में लगातार नाकाबंदी लगाकर नियमानुसार वाहनों की चेकिंग करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 11.10.2023 के दरम्यानी रात्रि करीब 11.30 बजे छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश बार्डर में ग्राम तुगवां बेरियर नाका में वाहन चेकिंग के दौरान बलंगी की ओर से आ रही महिन्द्रा एक्सयूव्ही वाहन क्रमांक यूपी 32 जीआर 0404 चालक के द्वारा नाका प्वाइंट में पुलिस की नाकाबंदी को देख कर वाहन को अचानक वापस बलंगी की ओर मोड़ कर तेज गति से वाहन को चलाकर भागने लगा। उसी दौरान बार्डर क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे चौकी प्रभारी बलंगी के.पी. सिंह के द्वारा संदिग्ध वाहन को तेज गति के भागते देखकर वाहन का पीछा करते हुए मुख्य मार्गों पर घेराबंदी की गई। घेराबंदी को देखकर संदिग्ध वाहन के चालक के द्वारा अपने वाहन को मुख्य मार्ग से ग्रामीण मार्ग से ग्राम नवाटोला की ओर भगाने लाग। पुलिस की घेराबंदी देखकर संदिग्ध वाहन का चालक एवं उसका साथी वाहन को रोड किनारे एक्सीडेंट कर वाहन को वहीं छोड़कर जंगल में भाग गये। चौकी प्रभारी बलंगी द्वारा वाहन को कब्जे में लेकर संदिग्धों को पीछा किया गया परन्तु संदिग्ध रात्रि का अंधेरा व जंगल का फायदा उठाकर जंगल में कहीं छुप गये। देर रात्रि तक संदिग्धों को जंगल के चारों ओर से घेराबंदी कर ग्रामिणों के सहयोग से संदग्धिों को दिनांक 12.10.2023 के सुबह में लगभग 05.00 बजे पकड़ा गया। पूछताछ में संदिग्धों के द्वारा अपना नाम जितेन्द्र वर्मा पिता स्व० बलदेव वर्मा उम्र 22 साल सा० ककरहीया थाना हरैया जिला बस्ती उ.प्र. (वाहन चालक) एवं सहयोगी सूरज वर्मा पिता स्व० विश्वनाथ वर्मा उम्र 23 साल सा० ग्राम रघवापुर पोस्ट श्रृंगीनारी जिला बस्ती उ.प्र. का होना बताये । सुबह में गवाहों के समक्ष वाहन महिन्द्रा एक्सयूव्ही 500 की तालाशी लेने पर वाहन में 22 नग 02-02 किलो के पैकेट तथा 04 नग 01-01 किलो के कुल करीब 47 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा वाहन से बरामद किया गया। जिसकी सूचना वरिष्ट अधिकारियों को देकर आरोपी वाहन चालक जितेन्द्र वर्मा पिता स्व० बलदेव वर्मा उम्र 22 साल सा० ककरहीया थाना हरैया जिला बस्ती उ.प्र. एवं हेल्फर सूरज वर्मा पिता स्व० विश्वनाथ वर्मा उम्र 23 साल सा० ग्राम रघवापुर पोस्ट श्रृंगीनारी जिला बस्ती उ.प्र. का कृत्य अपराध धारा 20 (बी) NDPS ACT का पाये जाने से चौकी बलंगी में अपराध क्रमांक- 132/2023, धारा-20 (बी) NDPS ACT दर्ज कर विवेचना में लिया गया।



आरोपियों के पास से मादक पदार्थ गांजा 47 किलो, अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल किमती लगभग 07 लाख 05 हजार रुपये एवं वाहन क्रमांक यूपी 32 जीआर 0404 महिन्द्रा एक्सयूबी 500 किमती लगभग 15 लाख रूपये कुल मालियत करीब 22,05,000/ रूपये जप्त किया गया है। आरोपीगण वाहन चालक एवं हेल्फर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।
इस कार्यवाही में शामिल उप निरीक्षक के.पी सिंह, चौकी प्रभारी बलंगी, आरक्षक शिव पटेल, आरक्षक अवधेश कुशवाहा, सीएएफ आरक्षक राम प्रताप नेताम एवं चौकी बलंगी के अन्य अधिकारी / कर्मचारी का योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)