जिले में गौठान योजना भ्रष्टाचार का बना अड्डा, मृत पाए गए कई मवेशी, मामला को दबाने आनन फानन में मृत पड़े मवेशियों को दफनाया..


जिले में गौठान योजना भ्रष्टाचार का बना अड्डा, मृत पाए गए कई मवेशी, मामला को दबाने आनन फानन में मृत पड़े मवेशियों को दफनाया..

0

 

सूरजपुर, आंचलिक न्यूज। सूरजपुर जनपद के ग्राम पंचायत गंगापुर में नरुआ गरुआ घुरुआ बारी योजना के तहत बनाए गए गोठान में लगातार मवेशी मृतक पाए जा रहे हैं ।आज से 5 दिन पूर्व की यथा स्थिति में गोठान गंगापुर में गाय की स्थिति दयनीय थी जिसमें से की चार गाय की मृत्यु हो गई और दो की स्थिति बहुत दयनीय है। ग्राम वासियों ने सरपंच और सचिव तक संपर्क करते हुए उन्हें सूचना दी पर उनके द्वारा देख रेख का कोई भी कदम नहीं उठाया गया। जानकारी मिलने के अनुसार गांव के पूर्व सरपंच ठाकुर सिंह पैकरा भाजयुमों जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती और टीम  ग्रामीण जन द्वारा शाम को जाकर निरीक्षण किया गया जिसमें कुछ गाय मृत और सड़ी-गली अवस्था में पाई गई और दो गायों की सांसे चल रही थी जो उठने में असक्षम थीं। ततपश्चात सरपंच सचिव को फोन किया गया उनसे कोई बात नहीं हो पाई अंतिम में को सीइओ से बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि मैं दिखवाता हूं अगले दिन जब ग्रामीण जन वरिष्ठ जन भाजयुमो की टीम निरीक्षण के लिए गयी तब तक प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में बीना जानकारी के उसे मृत मवेशियों  को दफना दिया गया ताकि घटी घटना को दबाया जा सके और ग्रामवासी कई बार से इस घटना से परेशान है कांग्रेस सरकार की योजना के साथ गोठान में लाखों के लागत से बनाया तो गया है पर ना वहां चारा की व्यवस्था है ना देखरेख की। जिसमें आए दिन क्षेत्र के हर गोठान में यह स्थिति निर्मित हो रही है जहां पशु मृतक पाए जा रहे हैं, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में लाखों करोड़ों की धनराशि के साथ गोठान का निर्माण किया गया पर यह भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है साथ ही भूपेश बघेल सरकार के विधायक जो 10 साल से विधायक है पारसनाथ राजवाड़े जी उनका भी इस विधानसभा में आकलन क्या है वह समझ नहीं आ रहा, एक तरफ वह कांग्रेस की सरकार के चहुं मुखीं विकास की बात करते हैं गोठान की तारीफ करते हैं पर सारी योजनाएं असफल होने के साथ-साथ योजनाओं का दुष्परिणाम भी हो रहा है और यह भ्रष्टाचार का केंद्र बना हुआ है कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए युवा नेता भारती ने कहा की जनता जान चुकी है आने वाले मतदान में छत्तीसगढ़ की जनता भटगांव की जनता सूरजपुर जिले की जनता भाजपा के विधायक बनाकर  छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने का काम करेगी और निकम्मी सरकार को उखाड़ने के साथ-साथ योजनाओं को सफल रूप से संचालित करने का काम करेगी निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ग्राम गंगापुर के पूर्व उप सरपंच सुखदेव जायसवाल वरिष्ठ नेता बहालराम राजवाड़े अनिल जायसवाल भाजयुमो के मंडल महामंत्री जीतू मानिकपुरी उपाध्यक्ष हरिनंदन राजवाड़े सुरजीत कुमार संजय सोनपाकर किशोरी मण्डल सुखदेव यादव  आकाश मानिकपुरी ग्राम की मितानीन समेत कई ग्रामवासी मौजूद रहे।



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)