नरेंद्र मिश्रा
बलरामपुर, आंचलिक न्यूज@.com। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के विधानसभा क्रमांक 07-रामानुजगंज तथा 08-सामरी हेतु के. सुनील नायर को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया गया है।जिसके तहत प्रेक्षक जिले में उपस्थित हो गए हैं। प्रेक्षक बलरामपुर मुख्यालय स्थित न्यू सर्किट हाउस के "औराझरिया" कक्ष में रुकेंगे। राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी प्रातः 10 से अपरान्ह 12 बजे तक उनसे संपर्क कर व्यय सम्बंधित विषयों पर चर्चा कर सकते हैं । उनका संपर्क नम्बर 7587016568 है।