कोरिया की बेटी रेणुका आपके हर सुख- दुख का साथी बनकर खड़ा रहेगी: रेणुका
राम सुकृत कुशवाहा
बैकुंठपुर कोरिया, आंचलिक न्यूज@.com। भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह का सोनहत मंडल मे आगमन ह़ने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल भी अपस्तिथ रहे।उन्होंने प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ताओं को पूरी लगन से जुट जाने का आह्वान किया। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत का प्रत्याशी बनाकर बड़ा दाव चला है।तेजतर्रार छवि की भाजपा नेत्री रेणुका को लेकर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं व जनता मे काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज सोनहत के दर्जन भर से अधिक स्थानों पर आतिशबाजी व फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार विधानसभा क्षेत्र के सोनहत पहुचने पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रेणुका सिंह ने कहा कि कोरिया की बेटी अपने मायके आई है। कोरिया जिले के मेरे भाई- बहन अपना आशीर्वाद देकर मुझे जनता की सेवा अवसर जरूर देंगे। मै आप सभी के ऐतिहासिक स्वागत व स्नेह से अभिभूत हूं। भरतपुर सोनहत विधानसभा के विधानसभा के नक्शे मे भले ही एक नंबर हो लेकिन विकास के लिए अंतिम पायदान पर है । आप सबसे समर्थन व प्रयास से इस विधानसभा मे कमल खिलाना है और विकास की गंगा बहानी है।कार्यक्रम मे पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल,विधानसभा प्रभारी देवेंद्र तिवारी,मंडल अध्यक्ष ईश्वर राजवाड़े पूर्व जिपं उपाध्यक्ष ओमेश्वरी राजवाड़े, जिला मंत्री नवरत्न पांडेय, महामंत्री केपी सिंह, मनोज साहू आदि उपस्थित रहे।