गोपाल सिंह विद्रोही
बिश्रामपुर, आंचलिक न्यूज। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी ने अपने-अपने चुनावी कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया।
जानकारी के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने गुरुद्वारा रोड स्थित परिसर में अपना चुनावी कार्यालय का उद्घाटन के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक पारसनाथ राजवाड़े से फिता कटवाकर कार्यालय का शुभारंभ कराया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी पारसनाथ राजवाड़े ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर वरसा ।महंगाई के मुद्दा उठाते हुए केंद्र में मोदी सरकार की नीतियों को खूब आलोचना की। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुभाष गोयल ,देवेंद्र मिश्रा ,जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष भगवती राजवाड़े ने केंद्र सरकार द्वारा बढी महंगाई , बेरोजगारी के मुद्दा उठाते हुए जमकर आलोचना की। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की जन जन हीतैसी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने हेतु कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी सरदार जगदीश बग्गा, नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव सहित विजय मिश्रा, के के जिंदल, पवन अग्रवाल,धनवीर सिंह खेड़ा, रविंद्र सिंह, देवेंद्र मिश्रा, के बी सिंह ,विनय सिंह ,गुरमीत सिंह गोल्डी ,महताब आलम, सैफुल्लाह खान ,समीम पलिहा, मोहम्मद समीम, वाहिद वाहिद , विजय मिश्रा,संजीत यादव, प्रेमचंद धमाई, महताब आलम ,टुनटुन सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।मंच का सफल संचालन रामलाल सोनी ने किया।
आतिशबाजी एवं ढोल के बीच भाजपा विश्रामपुर मंडल का कार्यालय उद्घाटित
आज भारतीय जनता मंडल विश्रामपुर का कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ ० भाजपा नेता चरण सिंह अग्रवाल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं अटल बिहारी वाजपेई के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया .इस दौरान उत्साही कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी एवं पटाखे फोड़ कर कार्यालय का उद्घाटन किया.इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चरण सिंह अग्रवाल ,मथुरा प्रसाद गुप्ता, अनिल मिश्रा, राजेश यादव सत्यनारायण जैसवाल एवं चुनाव प्रभारी अर्जुन कुमार ने केंद्र सरकार की जन् उपयोगी योजनाओं को जन-जन् तक पहुंचाने की अपील की तथा प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की लूट घसोट भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए राज्य सरकार को उखाड़ फेंकने की शपथ दिलवाया इस अवसर पर सतीश तिवारी ,दीना यादव ,भगवान मिश्र, पोरस सिंहा,मोहनी झा,अमरेश प्रसाद, नंदू राजवाड़े ,गीता घोषाल, भूषण, विजय सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।