राघवेंद्र सिंह
बलौदाबाजार, ब्यूरो आंचलिक न्यूज। जिले में जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाये गए तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस घटना से परिवार में मातम छा गया है. यह घटना कसडोल थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का है। घटना की सूचना पर कसडोल पुलिस जांच में जुट गई है.
कसडोल थाना प्रभारी लखेश केंवट ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग 7 बजे के आसपास सूचना मिली थी कि दो युवक अपनी गाय खोजने निकले थे. इसी दौरान एक युवक खगेश चौहान जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाये गए तार की चपेट में आ गया और बेहोश हो गया है. दोस्त की सूचना पर घर वाले पहुंचे और युवक को हास्पिटल ले गए।जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर तुरंत पहुंची पर रात्रि होने के कारण तार का पता नहीं चल पाया है. वहीं आज फिर से मामले की जांच की जा रही है। कसडोल के वनक्षेत्र से लगे गांव में जंगली जानवरों का शिकार लगातार होते रहता है और इनके शिकार के लिये करंट से युक्त तार बिछाते हैं। जिसकी चपेट में जंगली पशु तो आते हैं कभी-कभी मनुष्य भी आ जाता है और मौत हो जाती है।वन विभाग को जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही न करते हुए कभी कभार खानापूर्ति के नाम पर कार्यवाही कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लेती है।फिलहाल देखने वाली बात होगी कि इस घटना के बाद कसडोल पुलिस और वन विभाग क्या कार्यवाही करता है.