गोपाल सिंह विद्रोही
बिश्रामपुर,
संवाददाता आंचलिक न्यूज। कार सीखने के दौरान नई कार का चक्का नाली में जाने से नाराज कार मलिक ने ड्राइवर को तलवार एवं रॉड से मार कर अधमरा कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार आरोपी आनंद गौर निवासी माइन्स कॉलोनी विश्रामपुर ने नई कर खरीद कार सीखाने के लिए चोपड़ा कॉलोनी निवासी रविंद्र को बुलाया था। रविंद्र ने आनंद गौरा को कर सीख रहा था इसी दौरान कार की पहिया नाली में चला गया जिससे नाराज आरोपियां आनंद गौरा अपने एक अन्य साथी के साथ कार चालक रविंद्र प्रसाद को तलवार एवं रॉड से मार कर बुरी तरह से अधमरा कर दिया ।जिसकी सूचना घायल की मां बालाबाई पति स्वर्गीय राम प्रसाद पनिका को लगी तो उसने अधमरा पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विश्रामपुर में भर्ती कराया तत्पश्चात बिश्रामपुर पुलिस को सूचना दी साथ ही बेटे के साथ घटित पूरी वृत्तांत को विश्रामपुर पुलिस को बताई जिस पर विश्रामपुर पुलिस ने बाला बाई की रिपोर्ट पर आरोपी आनंद गौर और उसके अज्ञात साथी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294, 506, 323 ,34 कायम कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है। जख्मी कार चालक की स्थिति गम्भीर है आगे मेडिकल रिपोर्ट आने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 30 7 जोड़े जाने की बात पुलिस ने कही है।