नरेंद्र मिश्रा
वाड्रफनगर/बलरामपुर, ब्यूरो आंचलिक न्यूज। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 16 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुनिश्चित किया गया था। जिनके निर्देश पर आज अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति वाड्रफनगर सतीश कुमार खाखा की अध्यक्षता में सिविल कोर्ट वाड्रफनगर में वृहद स्तर पर नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें प्रिलिटिगेशन प्रकरण, सिविल प्रकरण, दाण्डिक प्रकरण साथ ही राजस्व से 151,107,116 तथा आय, जाति, तथा निवास प्रमाण पत्र का भी निराकरण किया गया। नेशनल लोक अदालत में कुल 1490 प्रकरण रखे गये थे जिसमें से 571 प्रकरणों का निराकण किया गया तथा 1,24,507 रुपये की रिकवरी की गयी।
इस दौरान पक्षकारों के स्वास्थ्य के लिए नि:शुल्क परीक्षण शिविर तथा उनकी सुविधा के लिए नास्ता तथा पानी की व्यवस्था की गयी थी।
इस दौरान सिविल कोर्ट में नेशनल लोक अदालत के अध्यक्ष सतीश कुमार खाखा, सदस्य अधि. एस के पटेल एवं श्रीमती कंचन लता कुशवाहा, नेहा कुशवाहा न्यायालय कर्मचारी, बैंक, नगर पंचायत, वन विभाग, विद्युत विभाग, चिकित्सा विभाग से स्टाफ उपस्थित रहे ।