गोपाल सिंह विद्रोही
बिश्रामपुर, संवाददाता आंचलिक न्यूज। बतौली थाना के थाना प्रभारी सीपी तिवारी का विश्रामपुर स्थित आवासीय क्वार्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लाखों रुपए कि क्षति हुई है।
जानकारी के अनुसार पूर्व में विश्रामपुर थाना प्रभारी रहे एवं वर्तमान में बतौली पुलिस थाना प्रभारी सीपी तिवारी का विश्रामपुर स्थित एसईसीएल का आवासीय क्वार्टर 1 बी 06 में कल अचानक देर शाम विद्युत शार्ट सर्किट से रूम हिटर से आग लगी और देखते देखते आवासीय क्वार्टर के बेडरूम में आग भभक उठी जिसमें अलमारी में रखा समान , गरम कपड़े साहित सभी परिवार के सदस्यों का कपड़े ,तीन ट्राली सूटकेस में रखा सामान ,2 एसी जलकर खाक हो गई दूसरे कमरे में भी लगी ऐसी घरेलू सभी उपकरण जल के खाक हो गए । इस लगी आग से छत क्रेक हो गया । आग लगने की सूचना थाना प्रभारी सीपी तिवारी का छोटा पुत्र विजय तिवारी ने अपने दोस्तों को सूचना दी। सूचना पर राजीव जिंदल ,हिमांशु अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, राहुल साहू ,दीपक मूर्ति, रूपेश पांडे सहित विश्रामपुर पुलिस थाना प्रभारी अलीका लकड़ा सहित थाना स्टाप अजय सिंह, निकू पांडेय,अविनाश सिंह ,विकास सिंह मौके पर पहुंचकर समर्सिबल पंप के माध्यम से आवास में लगा लगी आग पर किसी तरह से काबू पाया जिससे अन्य कमरे मे आग नही फैली जिससे में दुसरे कमरे रखे सामग्री को बचाया जा सका शॉर्ट सर्किट से लगे आग में लगभग ढाई लाख रुपए की सामग्री नष्ट हो गई । क्वार्टर में आग लगने की सूचना पर बतौली थाना प्रभारी सीपी तिवारी विश्रामपुर पहुंचे।