गोपाल सिंह विद्रोही
सूरजपुर/बिश्रामपुर, संवाददाता आंचलिक न्यूज। भटगांव विधानसभा क्षेत्र से प्रचंड बहुमत से भाजपा की नवनिर्वाचित युवा विधायक लक्ष्मी राजवाड़े अपनी जीत के पश्चात अपने और अपने विरोधियों से भी भेंट मुलाकात कर आशीर्वाद लेने पहुंची । इस दौरान उत्साही भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा एवं गगनचुंबी आतिशबाजी कर भव्य स्वागत किया लोगों ने आरती उतारी पुष्प हार पहनाया, पुष्प की वर्षा की और तिलक लगाकर स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित विधायक लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर जिला मुख्यालय से मतगणना के पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विजेता के प्रमाण पत्र प्राप्त कर विश्रामपुर नगर मे जैसे ही कल देर शाम प्रवेश किया लोगों ने जगह-जगह आत्मीय स्वागत किया। सर्वप्रथम लक्ष्मी राजवाडे बस स्टैंड स्थित दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर भाजपा के वरिष्ठ नेता ललित गोयल के दफ्तर पहुंची जहां गोयल परिवार ने आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात श्रीमती राजवाड़े अपने काफिले के साथ भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनी बग्गा के निवास पहुंची जहां मनी बग्गा एवं आशा ज्वेलर्स के संचालक राकेश सोनी ने आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात वे आरएसएस के विवेक जयसवाल के यहां पहुंची जहां स्वागत के पश्चात वे पारिवारिक मित्र गुड्डू ठाकुर एवं पिंटू ठाकुर यहां पहुंची जहां रेनू ठाकुर, अभिलाषा ठाकुर ने तिलक लगाकर आरती उतारी एवं मिष्ठान कारा कर आत्मीय स्वागत किया । स्वागत के पश्चात सीधे संजीत सिंह एवं दीपक सिंह की दुकान पहुंची जहां लोगों ने आतिशबाजी कर जबरदस्त स्वागत किया । भाजपा के वरिष्ठ नेता चरण सिंह अग्रवाल के दफ्तर पहुंची जहां युवा नेता अजय अग्रवाल अज्जू ने पुष्पहर एवं आतिशबाजी के बीच भव्य स्वागत किया।रेलवे स्टेशन चौक पर विनय पांडे ,सुभाष अग्रहरि के परिजनों ने आत्मीय स्वागत किया जबकि भाजपा नेत्री पुष्पा सिंह के निवास पर श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े का काफिला जैसे ही पहुंचा लोगों ने जमकर आशीष बाजी की एवं आत्मीय स्वागत किया ।श्रीमती राजवाड़े राजवाड़े कुंजनगर होते हुए सिलफिली चौक पहुंची जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी एवं स्वागत किया । स्वागत के दौरान शिवनंदनपुर भाजपा मंडल महामंत्री सीतीकांत स्वाई ,अशोक अग्रवाल, राम अवतार अग्रवाल ,श्याम पांडे, कृष्ण कुमार बलू गोयल , विनोद सोनी , प्रशांत अग्रवाल,संदीप सरकार, विजेंद्र राय विनय बछाड़ , राजेश कुशवाहा बच्चा हालदार ,केशव राजवाड़े , बजरंग दल के सुजीत सिंह पुष्पहार से आत्मीय स्वागत किया ।
हमारी जीत नहीं भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत -लक्ष्मी राजवाड़े
भटगांव विधानसभा क्षेत्र से 43,962 मत से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी पारसनाथ राजवाड़े को पराजित कर इतिहास रचने वाली भाजपा की नवनिर्वाचित युवा विधायक लक्ष्मी राजवाड़े ने अपनी जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी एवं क्षेत्र की जनता को दिया है ।इन्होंने कहा कि हम तो भाजपा के छोटे एक कार्यकर्ता है चुनाव तो भाजपा कार्यकर्ताओं संगठन के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में लड़कर जीत सुनिश्चित की है। हम इनके आभारी हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं गृह मंत्री अमित शाह जी का आशीर्वाद से पूरे प्रदेश में जीत का रास्ता प्रशस्त किया। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी रजवाडे को 1,05162 मत प्राप्त हुए जबकि प्रतिद्वंदी पारसनाथ राजवाड़े को 61200 मत प्राप्त हुए इस प्रकार लक्ष्मी राजवाड़े ने 43,962 मत से विजई होकर भटगांव विधानसभा क्षेत्र में इतिहास रच दिया।