चठीरमा सरपंच व सरगुजा प्रशासन की लापरवाही से स्कूल बस दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल-बाल बचा,नल जल योजना ठेकेदार के द्वारा सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे जानलेवा हो रहे साबित..


चठीरमा सरपंच व सरगुजा प्रशासन की लापरवाही से स्कूल बस दुर्घटना ग्रस्त होने से बाल-बाल बचा,नल जल योजना ठेकेदार के द्वारा सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे जानलेवा हो रहे साबित..

0

 


सुमन्त प्रजापति 

अम्बिकापुर, संभाग ब्यूरो आंचलिक न्यूज।  क्षेत्र में मौसम दो दिनों से काफी खराब है, आज रात से बेमौसम बारिस होने भगवानपुर के शराब दुकान के पीछे चठीरमा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बढ़नीझरिया सड़क काफी दिनों से खराब है, जब भी बारिश होता है तब सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है साथ ही आवागमन बन्द हो जाता है। सड़क में कीचड़ होने की वजह से लोग आये दिन फिसलकर दुर्घटना ग्रस्त हो जा रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण आज बच्चों से भरा स्कूल बस बड़ी दुर्घटना होते- होते बाल- बाल बचा।


ग्राम पंचायत चठीरमा  सरपंच अमृत सिंह, ग्राम पंचायत भगवानपुरखुर्द सरपंच का लापरवाही ऊजागर 


इस संबंध में सरपंच अमृत को पूर्व में कई बार अवगत कराया गया लेकिन आज तक इस समस्या पर कोई सुध नही लिया ना ही इस गम्भीर समस्या पर जिला प्रशासन कोई सुध ले रहा है। जिससे क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश है।


नलजल योजना ठेकेदार की  लापरवाही, प्रशासन मौन 


  सड़क किनारे नल जल योजना के तहत पाइप लाइन जेसीबी से खोदकर पाइप बिछाया गया है लेकिन ठेकेदार की घोर लापरवाही से खोदे गए मिट्टी को बराबर नही किया गया है। जिससे आज हुए बारिश से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है। जिससे गांव सहित क्षेत्र के राहगीरों का आवागमन पूर्ण रूप से बन्द हो गया है एवं लोग सड़क दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। क्षेत्रवासियों  ने इस गंभीर समस्या पर जिला प्रशासन से तत्काल सड़क मरम्मत कराने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)