अविनाश कुशवाहा
प्रतापपुर, आंचलिक न्यूज। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में बने भव्य रामलला मंदिर के शुभ उद्घाटन को लेकर आमंत्रण स्वरूप पूजित अक्षत कलश को जरही हनुमान मंदिर से प्रतापपुर शहर लाया गया जहां श्री राम भक्तों के द्वारा धूमधाम व भव्य तरीके से गाजे- बाजे ढोल- नगाड़े के साथ नगर भ्रमण किया गया। इसके बाद स्थानीय पक्की तालाब स्थित हनुमान मंदिर में अभिमंत्रित पूजित कलश को स्थापित किया गया जहां पर श्री राम भक्तों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर फूल मालाओं से विधि विधान पूजा अर्चना कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान ढोल नगाड़े कि ध्वनि और श्री राम के जयकारों से सारा वातावरण गुजाएंमान रहा। इस कलश में जो पीले चावल हैं उनका घर-घर वितरित कर आमंत्रित किया जाएगा।
आपको बता दें कि इस अक्षत को अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर का उद्घाटन एवं प्रभु राम जी के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करने घर घर पहुंचाने के लिए भेजा गया है। जिसका मुख्य उद्देश्य है कि प्रत्येक सनातनी तक यह अभिमंत्रित अक्षत पहुंच सके।
विदित है कि आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। इस दिन को पूरे देश में दीपावली से भी भव्य उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक गांव में बने मंदिर, देवालयों में सार्वजनिक रूप से भजन कीर्तन, पूजा अर्चना की जाएगी।
इस दौरान कलश यात्रा में अक्षय तिवारी, हरिशंकर गुप्ता, विनोद जायसवाल, मुकेश गुप्ता, विजेंद्र कश्यप, अनिल मित्तल, आनंद शुक्ला, राजेश कश्यप, आकाश मित्तल, नवीन नाविक, डीएन मिश्रा, विक्रम नामदेव, आनंद शुक्ला, अंकुश गुप्ता, समर कश्यप, राजन सिंह, सोनू पैकरा, अंकित जायसवाल, समर कश्यप सहित अन्य राम भक्त शामिल रहे।
वीडियो..