पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार..


पत्नी की हत्या कर फरार पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

0

दशरथ अग्रहरि 

बिहारपुर, आंचलिक न्यूज। सूरजपुर जिले के दूरस्थ अंचल ग्राम पंचायत महूली में एक सप्ताह पूर्व अपने पत्नी लीलामती की हत्या कर आरोपी पति कमलेश फरार हो गया था जिसे चांदनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के बॉर्डर मकरोहर जंगल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने पर हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया उसके निशान देही पर हत्या में इस्तेमाल सामान जप्त कर किया गया। आरोपी कमलेश साकेत ने डेढ़ साल पूर्व ग्राम करौटी की लीलावती खैरवार के साथ प्रेम विवाह किया था दोनों के बीच आपसी घरेलू बातों को लेकर बीच-बीच में लड़ाई झगड़ा होता था आरोपी 20 दिसंबर को अपनी पत्नी को डंडे से मारपीट की और गला दबा दिया जिससे पत्नी की मौत हो गई 

जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल एवं एसडीओपी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में जंगल में छुपे होने की सूचना पर थाना चांदनी निरीक्षक जेएस कंवर उप निरीक्षक मनोज सिंह गुड्डू कुशवाहा प्रधान आरक्षक मनोज वर्मा अनुराग यादव आरक्षक रविराज पांडेय रूपेश राय आलोक सिंह बिहारी पांडेय मंगल राजवाड़े कुलदीप तिग्गा दीपक राजवाड़े वह अन्य स्टाफ सक्रिय रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)