प्रकाश दुबे
भैयाथान, आंचलिक न्यूज। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके इसके लिए केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत विकासखंड में पानी टंकी का निर्माण लगभग सभी पंचायतों में कराए जा रहे हैं लेकिन निर्माण कार्य मे भारी गड़बड़ी सामने आ रही है वहिं हद तो तब हो गयी जब ठेकेदारों के द्वारा नाबालिक बच्चों से मजदूरी कार्य करा रहें है और कार्य की प्रगति में भी ठेकेदार द्वारा सुस्त रवैया अपनाया जा रहा है यही कारण है कि इस कार्य को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश पनप रहा है। विकासखण्ड में बन रहे पानी टंकी निर्माण में विभागीय उदासीनता के कारण ठेकेदार का मनोबल बढ़ा हुआ हुआ है इस निर्माण में प्लेटफार्म के ढलाई से लेकर पूरे टंकी निर्माण में ठेकेदार द्वारा इस योजना को मिट्टी पलित करने में लग गए हैं । ऐसे में सरकार के मंशा अनुरूप कार्य कैसे होगा ये सवालिया निशान बना हुआ है निर्माण में होने वाले सभी सामग्री घटिया स्तर का उपयोग में लाया जा रहा है ।
सड़क के बीचों बीच खोदकर डाला गया पाइप, सड़क हुआ गढ्ढो में तब्दील, ग्रामीण परेशान ठेकेदार नदारद
ग्राम पंचायत करकोटी के ग्राम कोइलारी में ठेकेदार के क्रांक्रीट सड़क के बीचोबीच खोदकर पाइप लाइन का कार्य करा दिया गया जिससे सड़क उबड़ खाबड़ एवम गढ्ढो में तब्दील हो गया अब ग्रामीण अपने दरवाजे के आसपास को समतल करने में लगे हैं ग्रामीणों का कहना है कि एक दो दिन के भीतर ठेकेदार के द्वारा ठीक नही कराया गया तो उच्च अधिकारियों के पास शिकायत करने विवश होंगे ।
टंकी निर्माण में नाबालिक मजदूर के साथ हो चुका है गंभीर हादसा
पानी टंकी निर्माण के दौरान बीते कुछ दिन पहले हादसा भी हो चुका है हादसा का शिकार हुए नाबालिक मजदूर तुलेश्वर सिंह घटना दिवस में 17 वर्ष कुछ माह था जिससे टँकी निर्माण में लगे पुराने बत्ता के अचानक टूटने से लगभग 30 फुट ऊपर से नीचे पुराने प्लाई के भरोसे जमीन में गिर गया लेकिन जाको राखें साईंयां मार सके न कोय को चरितार्थ होता देखा गया जिससे नाबालिग मजदूर को मामूली खरोंच आयी गिरने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ कर आये और आनन फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर के द्वारा उसकी स्थिति सामान्य बताई गई परंतु इस हादसे के बाद भी विभाग के द्वारा कोई सुध नही लिया गया जिससे ठेकेदार के हौसले और बुलंद है ।
ठेकेदार को सड़क ठीक करने को कहा गया था अभी तक ठीक नही हुआ है मैं तत्काल दिखवाता हूँ , नाबालिक से मजदूरी कार्य कराना गलत है अगर ऐसा पाया जाएगा तो ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी ।
एस बी सिंह
मुख्य कार्यपालन अभियंता