स्थानीय सूर्य मंदिर एवं हनुमान मंदिर तालाब परिसर में श्री राम लला प्राणप्रतिष्ठा पर जगराता कार्यक्रम की रही धूम, 21 हजार दीपों से जगमगाया परिसर, लाखों की हुई आतिशबाजी..


स्थानीय सूर्य मंदिर एवं हनुमान मंदिर तालाब परिसर में श्री राम लला प्राणप्रतिष्ठा पर जगराता कार्यक्रम की रही धूम, 21 हजार दीपों से जगमगाया परिसर, लाखों की हुई आतिशबाजी..

0


अविनाश कुशवाहा 

प्रतापपुर,आंचलिक न्यूज.com। स्थानीय पक्की तालाब सूर्य मंदिर हनुमान मंदिर में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा जगराता कार्यक्रम की धूम रही पूरी रात भक्ति मय माहौल में एक से एक झांकियां की अनुपम प्रस्तुति के साथ श्री राम प्रभु के भजन सहित शंकर पार्वती श्री राम लक्ष्मण की झांकी आस्था का केंद्र बना वही भक्तों ने जमकर झूमते हुए नाचते हुए श्री राम उत्सव मनाया अयोध्या नगरी में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर पर स्थानीय प्राचीन पक्की तालाब सूर्य मंदिर हनुमान मंदिर में हिंदू महासभा प्रतापपुर द्वारा श्री राम मंदिर के अवसर पर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरे तालाब सहित सड़क मार्ग को विभिन्न लाइटिंग एवं झालरों के साथ टेंट पंडाल की मनमोहक दृश्य के साथ सजाई गई थी। वही बीते रात आयोजित स्थानीय पक्की तालाब में इक्कीस हजार दीपक जलाकर उत्सव मनाए श्री राम प्रभु का विधि विधान से पूजन कर स्थानीय हनुमान मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें करीब दस हजार की संख्या में लोगों ने भंडारा लिया जहां पर हजारों भक्त श्री राम प्रभु के इस भंडारे में शामिल हुए। इसके पश्चात छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजन गायको के द्वारा जगराता कार्यक्रम का आयोजन और लाखों रुपए की आतिशबाजी की गई श्री राम मंदिर निर्माण के भव्य आयोजन में पूरा नगर भक्ति में हो गया है नगर में चारों ओर जय जय श्री राम के गंज से महिला बच्चा पुरुष सभी बढ़ चढ़कर अपना सहयोग करते हुए धार्मिक माहौल में भक्ति मय हो गया है। तथा प्रतापपुर नगर वासी एवं ग्रामवासी अपने-अपने घरों के बाहर में दीपावली जैसा माहौल दीप उत्सव कर आतिशबाजी किए।

इस दौरान,अजीत शरण सिंह, सतीश चौबे,लाल संतोष सिंह,अंबिका जायसवाल,कंचन सोनी,अक्षय तिवारी, विनोद जायसवाल, राजेश कश्यप,मुकेश अग्रवाल,अनिल मित्तल,अज्जू नायडू,आनंद शुक्ला,नवीन नाविक,विक्रम नामदेव,सुमेर कश्यप,अंकुश गुप्ता,विक्रम सिंह,अंकेश तिवारी,सीबू सिंह,आकाश मित्तल,हरिशंकर गुप्ता,प्रियांशु सोनी, सूर्या जायसवाल,अंकित,संजीत जायसवाल,सूरज अंकित किशन रजक,शिवम गोयल,अनुराग,सत्यम, सहित भारी संख्या में राम भक्त सक्रिय है।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)